पलामू: टीएसपीसी नक्सली संगठन के जोनल कमांडर अभय यादव ने पलामू पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है. अभय यादव ने देसी रायफल के साथ आत्मसमर्पण किया है, जबकि उसकी निशानदेही पर एक अन्य रायफल बरामद हुआ है. अभय यादव पलामू गढ़वा और लातेहार सीमा क्षेत्र में सक्रिय था.
ये भी पढ़ें- झारखंड पुलिस के सामने दो इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर
गुरुवार को पलामू पुलिस कार्यालय में आयोजित एक समारोह में डीसी शशिरंजन और एसपी चंदन कुमार सिन्हा के समक्ष नक्सली अभय यादव ने हथियार डाला है. इस दौरान डीसी शशि रंजन ने बताया कि नक्सल पुनर्वास नीति के तहत अभय यादव को सरकारी लाभ दिया जाएगा. एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पलामू पुलिस के लिए उपलब्धि है. लगातार नक्सलियों खिलाफ अभियान चलाया जा रहे हैं, जिसके कारण वे लगातार आत्मसमर्पण कर रहे हैं.
पत्नी के कहने पर किया सरेंडर: आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली अभय यादव ने ईटीवी भारत को बताया कि पत्नी के कहने पर उसने आत्मसमर्पण किया है. कुछ दिन पहले लगातार दो बार पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई थी, जिसके बाद उसके मन में भी डर बैठ गया था. छह महीने पहले उसकी शादी हुई है. उसकी पत्नी ने कहा कि आत्मसमर्पण कर दीजिए नहीं तो मारे जाएंगे, जिसके बाद वह पुलिस के वरीय अधिकारियों के संपर्क में आया और आत्मसमर्पण कर दिया.
ये भी पढ़ें- नक्सली महाराज प्रमाणिक ने डाला हथियार, भाकपा माओवादी जोनल कमांडर पर था 10 लाख का इनाम
अभय यादव ने बताया कि जमीन विवाद में वह नक्सल संगठन में शामिल हुआ था. नक्सल संगठन में शामिल होने के बाद उसने अपने जमीन को कब्जे में ले लिया था. एक सवाल के जवाब में उसने बताया कि अब जमीन विवाद के मामले में वह कानून का सहारा लेगा. नक्सली अभय यादव ने बताया कि टीएसपीसी नक्सली संगठन बेहद कमजोर हो गया है. उसके पास अब कैडर नहीं बचे हैं.
अभय यादव पर पलामू गढ़वा में दर्ज हैं कई मामले: अभय यादव पर पलामू और गढ़वा के विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. अभय यादव 2014 में टीएसपीसी नामक नक्सली संगठन में शामिल हुआ था. 2016-17 में जेल गया था. 2021 में वह जेल से बाहर निकलने के बाद फिर से टीएसपीसी नक्सली संगठन खड़ा किया था. जेल जाने से पहले उसने हथियार को जमीन के अंदर छुपा दिया था. जेल से निकलने के बाद उसने हथियारों की बदौलत ही नया संगठन खड़ा कर इलाके में रंगदारी और लेवी के लिए आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया था. मौके पर पलामू के एसपी अभियान बृजेंद्र कुमार मिश्रा, चैनपुर इंस्पेक्टर तुलसीदास मुंडा, चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता और रामगढ़ थाना प्रभारी प्रभात रंजन राय मौजूद थे.