ETV Bharat / state

पलामू में नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी की टीम, बाघों के प्रवास और टाइगर सफारी पर तैयार करेगी रिपोर्ट

author img

By

Published : Dec 6, 2022, 10:44 PM IST

पलामू में नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी की टीम पहुंची (National Tiger Conservation Authority team in Palamu) है. ये टीम पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में बाघों के प्रवास और टाइगर सफारी पर रिपोर्ट तैयार करेगी.

National Tiger Conservation Authority team in Palamu
पलामू

पलामूः नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथोरिटी (NTCA) की टीम पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में पहुंची है. इस टीम का नेतृत्व रिटायर पीसीसीएफ सह NTCA के सदस्य प्रदीप कुमार कर रहे हैं, जिसमें तीन अन्य सदस्य भी मौजूद (National Tiger Conservation Authority team in Palamu) हैं.

इसे भी पढ़ें- पलामू टाइगर रिजर्व में इको टूरिज्म को दिया जाएगा बढ़ावा, टूरिस्ट स्थल पर बढ़ाई जा रही सुविधा

एनटीसीए की टीम मंगलवार की शाम पहुंची और बेतला नेशनल पार्क में रुकी हुई (NTCA team reached PTR) है. देर शाम तक टीम पीटीआर के बेतला नेशनल पार्क, मारोमार, लाभर समेत कई इलाकों का दौरा किया और बाघों के हालत के बारे में जानकारी ली. हाल के दिनों में पीटीआर के इलाके में बाघों की गिनती हुई है, जिसकी रिपोर्ट अभी तक प्रकाशित नहीं हुई है. पीटीआर के अधिकारियों ने कुछ दिनों पहले दावा किया था कि पीटीआर के इलाके में दो बाघ मौजूद हैं. बाघों के स्केट और अन्य रिपोर्ट वाइल्ड लाइफ इंडिया ने पीटीआर को नहीं दिया है जिस कारण संख्या बढ़ने की पुष्टि नहीं हुई है. NTCA की टीम पीटीआर के अधिकारियों से बाघों की गिनती की तारीके के साथ सैंपल के बारे में भी जानकारी ली जा रही है.



NTCA की टीम टाइगर सफारी को लेकर करेगी समीक्षाः पीटीआर ने बेतला नेशनल पार्क के बाहरी हिस्से में टाइगर सफारी की योजना तैयार किया है. इस प्रस्ताव नेशनल जू अथोरिटी और वाइल्ड लाइफ इंडिया को प्रस्ताव भेजा है, यह प्रस्ताव सरकार के माध्यम से भेजा गया है. NTCA की टीम टाइगर सफारी की भी समीक्षा करेगा और इसके प्लान की जानकारी ले रहा है, टाइगर सफारी को लेकर टीम समीक्षा भी कर रही है. एनटीसीए की टीम बाघों की गिनती के लिए लगाए गए कैमरों को भी देख रही है.



पलामू टाइगर रिजर्व में घट रही बाघों की संख्याः पीटीआर करीब 1129 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. 1974 में पीटीआर में 50 बाघ मौजूद थे. 2005 में बाघों की गिनती हुई तो 38 बाघ मिले. 2007 में 17, 2009 में 8 जबकि 2018 में गिनती में बाघों की संख्या शून्य बताई गयी. हालांकि 2021 में पीटीआर में एक बाघिन मृत मिली थी.

पलामूः नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथोरिटी (NTCA) की टीम पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में पहुंची है. इस टीम का नेतृत्व रिटायर पीसीसीएफ सह NTCA के सदस्य प्रदीप कुमार कर रहे हैं, जिसमें तीन अन्य सदस्य भी मौजूद (National Tiger Conservation Authority team in Palamu) हैं.

इसे भी पढ़ें- पलामू टाइगर रिजर्व में इको टूरिज्म को दिया जाएगा बढ़ावा, टूरिस्ट स्थल पर बढ़ाई जा रही सुविधा

एनटीसीए की टीम मंगलवार की शाम पहुंची और बेतला नेशनल पार्क में रुकी हुई (NTCA team reached PTR) है. देर शाम तक टीम पीटीआर के बेतला नेशनल पार्क, मारोमार, लाभर समेत कई इलाकों का दौरा किया और बाघों के हालत के बारे में जानकारी ली. हाल के दिनों में पीटीआर के इलाके में बाघों की गिनती हुई है, जिसकी रिपोर्ट अभी तक प्रकाशित नहीं हुई है. पीटीआर के अधिकारियों ने कुछ दिनों पहले दावा किया था कि पीटीआर के इलाके में दो बाघ मौजूद हैं. बाघों के स्केट और अन्य रिपोर्ट वाइल्ड लाइफ इंडिया ने पीटीआर को नहीं दिया है जिस कारण संख्या बढ़ने की पुष्टि नहीं हुई है. NTCA की टीम पीटीआर के अधिकारियों से बाघों की गिनती की तारीके के साथ सैंपल के बारे में भी जानकारी ली जा रही है.



NTCA की टीम टाइगर सफारी को लेकर करेगी समीक्षाः पीटीआर ने बेतला नेशनल पार्क के बाहरी हिस्से में टाइगर सफारी की योजना तैयार किया है. इस प्रस्ताव नेशनल जू अथोरिटी और वाइल्ड लाइफ इंडिया को प्रस्ताव भेजा है, यह प्रस्ताव सरकार के माध्यम से भेजा गया है. NTCA की टीम टाइगर सफारी की भी समीक्षा करेगा और इसके प्लान की जानकारी ले रहा है, टाइगर सफारी को लेकर टीम समीक्षा भी कर रही है. एनटीसीए की टीम बाघों की गिनती के लिए लगाए गए कैमरों को भी देख रही है.



पलामू टाइगर रिजर्व में घट रही बाघों की संख्याः पीटीआर करीब 1129 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. 1974 में पीटीआर में 50 बाघ मौजूद थे. 2005 में बाघों की गिनती हुई तो 38 बाघ मिले. 2007 में 17, 2009 में 8 जबकि 2018 में गिनती में बाघों की संख्या शून्य बताई गयी. हालांकि 2021 में पीटीआर में एक बाघिन मृत मिली थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.