रांची: राज्य के पूर्व शिक्षामंत्री सह कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रहे बंधु तिर्की ने असम के मुख्यमंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के सह प्रभारी हिमंता विस्वा सरमा पर निशाना साधा है. उन्होंने विधायक को तोड़ने के एवज में उनके ऊपर चल रहे आय से अधिक संपत्ति के केस को खत्म कराने का प्रलोभन देने का आरोप दोहराया है.
सोमवार को पार्टी कार्यालय में अपने आरोप को दोहराते हुए पूर्व शिक्षामंत्री इस कहा कि आज हिमंता बिस्वा सरमा बड़ी बड़ी बात करते फिर रहे हैं. उनमें हिम्मत है तो गौ माता का पूंछ पकड़ कर कसम खाएं कि उन्होंने केस खत्म करवाने का प्रलोभन देकर बंधु तिर्की को फोन नहीं किया था. वह सिर्फ कसम खा लें. कांग्रेस के कई विधायकों के हिमंता बिस्वा सरमा के संपर्क में रहने वाले दावे पर बंधु तिर्की ने कहा कि समय आने पर उनको सब पता चल जाएगा कि कौन किसके संपर्क में है. अभी सिर्फ आप लोग उनसे यही पूछिये की केस नंबर वह मांग रहे थे कि नहीं और उसके लिए वह बंधु तिर्की से क्या चाहते थे. आज हिमंता बिस्वा सरमा बहुत विद्वान और ईमानदार बनते हैं तो उन्हें मेरी चुनौती है कि वह सिर्फ गौ माता का पूंछ पकड़ कर कसम खा लें.
बांग्लादेशी घुसपैठ पर पीएम को अमित शाह से सवाल पूछना चाहिए- केशव महतो
वहीं जमशेदपुर की सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा उठाने पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने प्रतिक्रिया दी है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस मुद्दे पर तो प्रधानमंत्री को अपने सहयोगी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सवाल पूछना चाहिए कि आखिर कैसे देश की सीमा पर घुसपैठ हो गया.
भाजपा के कुचक्र में फंस गए हैं चंपाई- केशव महतो
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि चंपाई सोरेन को शिबू सोरेन, हेमंत सोरेन, झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ-साथ गठबंधन के नेताओं ने पर्याप्त सम्मान दिया. वह सात बार विधायक और जब-जब गठबंधन की सरकार रही वह मंत्री रहे. जब भाजपा की साजिश के चलते हेमंत सोरेन को जेल जाना पड़ा तो उन्हें ही मुख्यमंत्री बनाया गया. लेकिन वह भारतीय जनता पार्टी के कुचक्र में फंस गए बाद में उन्हें अपनी गलती का जरूर एहसास होगा.
इसे भी पढ़ें- सरना धर्म कोड, ओबीसी आरक्षण पर गठबंधन के नेताओं ने पीएम को घेरा - PM Narendra Modi Jharkhand visit