पलामू: 28 जून को पलामू के पिपरा थाना क्षेत्र के सिमरसोत नेशनल हाईवे 98 कंस्ट्रक्शन कंपनी साइट पर हमला होने के मामले में मुख्य आरोपी सुजीत सिन्हा को पलामू पुलिस रिमांड पर लेने वाली है. वह अभी खूटी जेल में बंद है. पुलिस जल्द ही उसे रिमांड पर लेने की प्रक्रिया को शुरू करेगी. अभी इस मामले में चार्जशीट दाखिल होने वाली है. फिलहाल इस हमले से जुड़े हुए अनुसान्धन को पूरा कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें: Watch Video: झांसी में आवारा कुत्तों ने सात साल के बच्चे पर बोला हमला, बुरी तरह से नोचा
घटना के बाद इसकी जांच की जिम्मेदारी पिपरा थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर अभय कुमार सिंह को दे दी थी. पुलिस ने इस मामले में सुजीत सिन्हा, अरुण सिन्हा, रॉकी खान और एक आरोपी के खिलाफ साक्ष्य को इकट्ठा किया है. पुलिस अगले कुछ दिनों में 3 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने वाली है. इस हमले में विदेशी नंबर का इस्तेमाल हुआ था, हमले का तार नेपाल और मलेशिया से जुड़ा था.
क्या है घटना की वजह : दरअसल कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारियों को नेपाल के नंबर से रंगदारी की मांग की गई थी. जिसमें पुलिस को हमले में शामिल कई और नाम मिले है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इस हमले में विदेशी नंबर का इस्तेमाल हुआ था, हमले का तार नेपाल और मलेशिया से जुड़ा था.
आप को बता दें कि इस हमले में कंपनी के ठेकेदार शिवजी दास को पैर में गोली लगी थी. हमले को अंजाम देने का आरोप कुख्यात डॉन सुजीत सिन्हा पर लगा था. उस पर कंस्ट्रक्शन कंपनी से रंगदारी के लिए हमला करने का आरोप लगा था. पूरे मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सुजीत सिन्हा के भाई अरुण सिन्हा और रांची के रहने वाले रॉकी खान को गिरफ्तार किया है.