पलामूः पलामू सांसद विष्णुदयाल राम ने लोकसभा में इंडोर और आउटडोर स्टेडियम का मामला उठाया. संसद के बजट सत्र 2022 में उन्होंने लोकसभा में नियम 377 के तहत स्टेडियम की स्वीकृति का मामला उठाया और लोकसभा में कहा कि पलामू और गढ़वा देश के 112 आकांक्षी जिलों में शामिल हैं. दोनों जिलों में खेल सुविधाओं का घोर अभाव है. इस संसदीय क्षेत्र में न तो इंडोर स्टेडियम हैं और न ही आउटडोर स्टेडियम हैं. खेल सामग्रियों का भी अभाव है. उन्होंने सरकार से यहां स्टेडियम की व्यवस्था करने का आग्रह किया.
ये भी पढ़ें-भोगता को एसटी का दर्जा पर रामेश्वर उरांव ने अर्जुन मुंडा को दिया धन्यवाद, कहा- पुरानी मांग पूरी हुई
लोकसभा में पलामू सांसद विष्णुदयाल राम ने कहा कि इलाके में हॉकी, तीरंदाजी समेत कई खेलों की प्रतिभाएं हैं. लेकिन उन्हें सुविधा नहीं मिल पा रही है. उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों को सुविधा दी जाए तो देश और राज्य का नाम रोशन करेंगे. उन्होंने खेल एवं युवा कार्य मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से अनुरोध किया कि पलामू संसदीय क्षेत्र में आउटडोर और इंडोर स्टेडियम की स्वीकृति दी जाए. बता दें कि पलामू सांसद विष्णुदयाल राम लोकसभा में अपने संसदीय क्षेत्र के समस्याओं को लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं. इससे पहले हाल ही में सांसद विष्णु दयाल राम ने पलामू के लिए बंद ट्रेन को चालू करने को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी.