पलामू: जिले में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सांसद वीडी राम ने कहा कि किसान कानून से फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य और मंडी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. इससे किसान और मंडी दोनों को ही फायदा होने वाला है.
किसान कानून को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस सांसद वीडी राम पलामू जिला भाजपा कार्यालय में किसान कानून को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. सांसद ने कहा कि विपक्ष किसान कानून को लेकर भ्रम फैला रहा, न्यूनतन समर्थन मूल्य को लेकर कभी कोई कानून नहीं बना. देश मे प्रधानमंत्री कृषि मंत्री आधिकारिक रूप से सांसद में यह बात राख रहे है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रभावित नहीं होगा. सांसद ने बताया कि किसान कानून को लेकर कोविड काल के बाद किसानों के बीच जांएगे और इससे होने वाले फायदों के बारे में बताएंगे.
किसान बाजार में अपनी कीमत के अनुसार बेचेंगे फसलसांसद वीडी राम ने बताया कि किसान और अनुबंधकर्ता के बीच सिर्फ फसल का करार होगा. कही से भी जमीन की करार नहीं होगा. यह एक फसल के लिए हो सकता है या पांच वर्ष के लिए. उन्होंने बताया कि किसान और अनुबंध कर्ता के बीच किसी भी तरह का विवाद का निबटारा एसडीएम कोर्ट में होगा. उन्हें न्यायालय जाने की जरूरत नहीं होगी. फसल का भुगतान तीन दिनों के अंदर किया जाना है, जबकि विवाद का अधिकतम 30 दिनों के अंदर निपटारा किया जाना है.
इसे भी पढ़ें-हजारीबाग में शूटिंग स्पोर्ट्स क्लब बनकर तैयार, अब यहां के युवा भी सीख पाएंगे राइफल चलाना
किसानों को बंधन से मिलेगी आजादी
पलामू सांसद वीडी राम ने कहा कि कृषि सुधार विधेयक पारित होने से दशकों तक बंधन में बंधे किसानों को आजादी मिलेगी. कर्ज का बोझ उनका कम होगा उनका इंटर स्टेट उनका व्यपार शुरू होगा. मौके पर भाजपा के प्रदेश मंत्री विवेक भवानी सिंह, प्रशिक्षण प्रमुख मनोज सिंह, जिला अध्यक्ष नरेंद्र पांडेय, वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम नारायण दुबे, प्रेम सिंह, विनोद सिंह मौजूद रहे.