ETV Bharat / state

अंधविश्वास और जमीन विवाद में मां और बेटे की हत्या, आरोपियों ने किया सरेंडर - murder with axe

पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र में दो भाइयों ने अपने ही चाचा और दादी को कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी है. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपियों ने थाना पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

mother-and-son-murdered-in-land-dispute-in-palamu
अंधविश्वास और जमीन विवाद में मां और बेटे की हत्या
author img

By

Published : Oct 14, 2021, 1:37 PM IST

पलामूः नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है, जहां दो भाइयों ने अंधविश्वास और जमीन विवाद में अपने दादी और चाचा को कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी है. हत्या के बाद दोनों आरोपी भाइयों ने मेदिनीनगर टाउन थाने में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.

यह भी पढ़ेंःजमीन विवाद में कुल्हाड़ी से काटकर मां-बेटे की हत्या, रिश्तेदारों ने ही दिया वारदात को अंजाम

मेदिनीनगर थाने की पुलिस ने नौडीहा थाने को घटना की सूचना दी. इस सूचना के बाद नौडीहा थाने की पुलिस मेदिनीनगर थाना पहुंची और दोनों आरोपियों को अपने साथ ले गई. नौडीहा बाजार थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला अंधविश्वास और जमीन विवाद से जुड़ा हुआ लग रहा है. पुलिस सभी बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है.

बुधवार देर शाम की घटना

ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी विनोद सिंह और बबन सिंह का गांव झुलझुल पहाड़ पर खेती करता है. वहीं, उसके चाचा प्रभु सिंह और दादी कलावती देवी झुलझुल पहाड़ पर झोपड़ी में रहती है और खेती करती है. उन्होंने बताया कि झुलझुल पहाड़ के खेत को लेकर ही दोनों में विवाद था. इस विवाद के कारण बुधवार की देर शाम दोनों भाइयों ने पहाड़ पर गया और चाचा प्रभु सिंह और दादी कलावती को कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई है. गुरुवार की सुबह दोनों भाइयों ने मेदिनीनगर टाउन थाना पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया

हत्या में उपयोग किया कुल्हाड़ी बरामद

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी भाइयों ने आरोप को स्वीकार करते हुए हत्या में उपयोग किया कुल्हाड़ी भी दे दिया है. उन्होंने कहा कि दोनों भाई पहले भी कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है और जेल भी गया है. उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के केस दर्ज कर जेल भेजा जाएगा.

पलामूः नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है, जहां दो भाइयों ने अंधविश्वास और जमीन विवाद में अपने दादी और चाचा को कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी है. हत्या के बाद दोनों आरोपी भाइयों ने मेदिनीनगर टाउन थाने में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.

यह भी पढ़ेंःजमीन विवाद में कुल्हाड़ी से काटकर मां-बेटे की हत्या, रिश्तेदारों ने ही दिया वारदात को अंजाम

मेदिनीनगर थाने की पुलिस ने नौडीहा थाने को घटना की सूचना दी. इस सूचना के बाद नौडीहा थाने की पुलिस मेदिनीनगर थाना पहुंची और दोनों आरोपियों को अपने साथ ले गई. नौडीहा बाजार थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला अंधविश्वास और जमीन विवाद से जुड़ा हुआ लग रहा है. पुलिस सभी बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है.

बुधवार देर शाम की घटना

ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी विनोद सिंह और बबन सिंह का गांव झुलझुल पहाड़ पर खेती करता है. वहीं, उसके चाचा प्रभु सिंह और दादी कलावती देवी झुलझुल पहाड़ पर झोपड़ी में रहती है और खेती करती है. उन्होंने बताया कि झुलझुल पहाड़ के खेत को लेकर ही दोनों में विवाद था. इस विवाद के कारण बुधवार की देर शाम दोनों भाइयों ने पहाड़ पर गया और चाचा प्रभु सिंह और दादी कलावती को कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई है. गुरुवार की सुबह दोनों भाइयों ने मेदिनीनगर टाउन थाना पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया

हत्या में उपयोग किया कुल्हाड़ी बरामद

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी भाइयों ने आरोप को स्वीकार करते हुए हत्या में उपयोग किया कुल्हाड़ी भी दे दिया है. उन्होंने कहा कि दोनों भाई पहले भी कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है और जेल भी गया है. उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के केस दर्ज कर जेल भेजा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.