पलामू: बरकाकाना से चलकर पटना जाने वाली पलामू एक्सप्रेस से एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार मोबाइल चोर बेहद शातिर है. गढ़वा का रहने वाला है. गिरफ्तार आरोपी ट्रेन में सोए हुए यात्रियों को निशाना बनाता था और घटना को अंजाम देने के लिए एक ट्रेन से सफर कर दूसरे ट्रेन से घटना को अंजाम देता था. आरोपी का नाम गोलू कुरैशी बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- शराब तस्करों की पहली पसंद बनी झारखंड की छोटी गाड़ियां, तस्करी के लिए चोरी किए जा रहे हैं वाहन
क्या है पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक बरवाडीह रेलवे स्टेशन के पास से गोलू कुरैशी नाम का युवक पलामू एक्सप्रेस के एसी बोगी में सफर कर रहे अभिषेक का मोबाइल चोरी कर भाग रहा था. अभिषेक ने देखा तो शोर मचाया. अभिषेक के शोर मचाने पर आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद आरोपी गोलू कुरैशी ने ट्रेन से छलांग लगानी चाही लेकिन आरपीएफ जवानों ने उसे दबोच लिया. इस दौरान जीआरपी के जवान मौके पर पहुंच गए. बाद में उसे गढ़वा रोड जंक्शन ले जाया गया. वहां के बाद डालटनगंज जीआरपी थाने में लाया गया और उसे शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. डालटनगंज रेल थाना प्रभारी कन्हैया राम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गोलू कृषि के पास से पुलिस ने चोरी के दो मोबाइल और नगद रुपये बरामद किए हैं.
गिरफ्तार आरोपी गोलू कुरैशी का अपराधिक इतिहास गढ़वा समेत अन्य थानों से मांगा जा रहा है. गिरफ्तार गोलू कुरैशी ने पुलिस के समक्ष कई खुलासे किए हैं. गोलू कुरैशी को पुलिस एक बार फिर से रिमांड पर लेगी और पूछताछ करेगी.