पलामू: विधायक कमलेश कुमार सिंह ने हैदरनगर प्रखंड के प्रस्तावित बिलासपुर उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया (MLA Visited Bilaspur school in Palamu). निरीक्षण के दौरान कमरों की स्थिति को देख विधायक ने विद्यालय की प्रबंधन समिति को मरम्मत कराने का निर्देश दिया. उन्होंने विद्यालय के शासी निकाय के सदस्यों और शिक्षकों की मांग पर शौचालय का निर्माण विधायक कोटा की राशि से कराने की घोषणा की.
यह भी पढ़ें: पलामू में सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर पूर्व विधायक और ग्रामीणों के बीच झड़प, छावनी में तब्दील हुआ इलाका
विद्यालय से संबंधित कई निर्देश दिए: विद्यालय की निगरानी के लिए शिक्षक अनु प्रिया, शिक्षक इंद्रमणि सिंह के अलावा ग्रामीणों की सहमति से राम उमेद सिंह और राजेंद्र सिंह को चुना गया. विधायक सिंह ने कहा कि पुराना विद्यालय है. इसमें गांव के अलावा प्रखंड के अन्य पंचायतों के विद्यार्थी पठन पाठन करते हैं. विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले शिक्षकों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि शिक्षकों की अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया जाएगा. उन्होंने शिक्षकों से गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि विद्यालय में किसी प्रकार की अनियमितता की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
राजकीय मध्य विद्यालय में भगत सिंह की जयंती मनाई गई: हैदरनगर के राजकीय मध्य विद्यालय बिलासपुर में विधायक कमलेश कुमार सिंह ने शहीद भगत सिंह की जयंती के मौके पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इस मौके पर विधायक ने विद्यालय के शिक्षकों से विद्यार्थियों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने का निर्देश दिया. उन्होंने विद्यालय के मध्याह्न भोजन का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि बच्चों को मिलने वाले भोजन में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए. मौके पर प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह के अलावा शिक्षक उपस्थित थे.