पलामू: नौडीहा प्रखंड के डगरा पंचायत अंतर्गत गनसा गांव में शुक्रवार की सुबह नाबालिक लड़की के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
ग्रामीणों के मुताबिक लड़की के गांव के ही युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसकी जानकारी परिजनों को हो गई थी. बीते रात जब वह गांव के ही एक तिलक समारोह में ने जाने की जिद करने लगी तो घरवालों ने उसे जाने से मना कर दिया, जिसके बाद घरवालों से युवती की कहा-सुनी हो गई. इस बात से नाराज होकर युवती ने खुद को कमरे में बंद कर लिया.
पढ़ें:पलामू: प्रेम-प्रसंग में युवक ने की आत्महत्या! पुलिस कर रही मामले की जांच
जब वह काफी देर तक बाहर नहीं निकली तो परिजनों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया लेकिन युवती की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, जिससे घबराए परिजनों ने जब दरवाजे को तोड़ा तो युवती का शव पंखे से झूलता हुआ पाया. इसके बाद मामले की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है और मामले की जांच में जुटी है.
आत्महत्या के लगातार कई मामले आए सामने
बता दें, झारखंड में फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला लगातार सामने आ रहा है. पलामू जिले से लगातार दो मामला फांसी लगाकर आत्महत्या करने का सामने आया है. शुक्रवार को ही छत्तरपुर थाना क्षेत्र के मुरुमदाग पंचायत के जौरा गांव में 20 वर्षीय युवक अक्षय सिंह ने आत्महत्या की. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ऐसे ही आत्महत्या के कई और मामले है जो कि झारखंड के अलग-अलग क्षेत्रों से आ रहे है.