पलामू: पंजाब के जालंधर से दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन पलामू के लिए रवाना हुई है. फिरोजपुर रेल डिवीजन ने मामले में ट्वीट किया है. जालंधर से मंगलवार को ट्रेन 1.20 मिनट पर रवाना हुई है. ट्रेन पर 1188 मजदूर हैं.
![Shramik Special train, migrant labourers will reach palamu, lockdown Special train, श्रमिक स्पेशल ट्रेन, लॉकडाउन स्पेशल ट्रेन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-pal-03-train-of-labour-pkg-7203481_05052020195158_0505f_03184_32.jpg)
अधिकांश पलामू के रहने वाले
बता दें कि ट्रेन बुधवार को पलामू 7.30 के करीब पंहुचेगी. जानकारी के अनुसार, मंगलवार को जालंधर से दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना होनी थी. मगर मंगलवार को दोपहर तक एक ही ट्रेन रवाना हुई है. श्रमिक स्पेशल ट्रेन में पूरे झारखंड के मजदूर आ रहे हैं, इनमें से अधिकांश पलामू के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- पति ने की पत्नी की हत्या, कुदाल से हमला कर उतारा मौत के घाट
डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर होगी स्क्रीनिंग, चियांकि हवाई अड्डा पर बस
श्रमिक स्पेशल ट्रेन में 24 बोगी है. डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर सभी मजदूरों को उतारा जाएगा. सभी मजदूरों की स्क्रीनिंग की जाएगी, उसके बाद उन्हें बस से चियांकि हवाई अड्डा लाया जाएगा. वहीं, हवाई अड्डा पर सभी की दोबारा स्क्रीनिंग की जाएगी. उसके बाद उन्हें उनके गृह जिला भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें- पाक महीने में कोरोना की मार, माह-ए-रमजान फिर भी लोग परेशान
जवान रहेंगे तैनात
श्रमिक स्पेशल ट्रेन के आने को लेकर डालटनगंज रेलवे स्टेशन को आरपीएफ और जीआरपी के हवाले किया गया है. डालटनगंज रेलवे स्टेशन के बाहर भी पुलिस को तैनात किया जाएगा.