पलामू: कोरोना पीड़ित मरीजों का इलाज करने वाले मेडिकल स्टाफ को क्वारेंटाइन में भेज दिया गया है. सभी पलामू के एक बड़े होटल में क्वॉरेंटाइन हैं. पलामू के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के जुरू पंचायत के दो गांव में तीन कोरोना के पॉजिटिव मरीज मीले थे. सभी को नवजीवन हॉस्पीटल सह कोविड हॉस्पीटल तुम्बागाड़ा में इलाज के लिए भर्ती किया गया था.
कोरोना मरीज का हो रहा इलाज
पलामू सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ कैनेडी ने बताया कि डॉक्टर समेत 12 मेडिकल स्टाफ क्वॉरेंटाइन में गए हैं, जबकि कुछ लोग घर पर भी क्वॉरेंटाइन हो सकते हैं. उन्होंने बताया कि सभी एक निजी होटल में क्वॉरेंटाइन हैं. पलामू के तीनों कोरोना मरीज का कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है. सभी की स्वास्थ्य हालात बेहतर है. तीनों के स्वास्थ्य पर डाक्टरों की टीम निगरानी रख रही है. शनिवार को तीनों का स्वॉब सैंपल दोबारा जांच के लिए रिम्स भेजा जाएगा.