पलामू: जिले के मुरारी ज्वेलर्स से 60 लाख रुपये से अधिक के जेवरात की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बताया कि लुटेरों ने 20 सितंबर को मुरारी ज्वेलर्स से 1.1 किलो सोना और 18 किलो के करीब चांदी की लूट की थी. हालांकि उस दौरान एफआईआर में करीब छह लाख रुपये के जेवरात की लूट की बात बताई गई थी. पुलिस ने मुख्य आरोपी आनंद सोनी उर्फ सोनू सोनी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है.
पुलिस ने बताया कि सोनू ने लूट मामले में कोर्ट में 09 जनवरी को आत्मसमर्पण किया था. आत्मसमर्पण के बाद टाउन थाना की पुलिस ने उसे 48 घंटे के किए रिमांड पर लिया था. रिमांड पर सोनू ने पलामू पुलिस के समक्ष कई खुलासे किए हैं. सोनू ने पुलिस को बताया कि मुरारी ज्वेलर्स के यहां से 1.1 किलो सोना और 18 किलो के करीब चांदी लूटी गई थी. लूटे गए जेवरात को सौरव, राहुल और टाइगर ने बेचा था. बेचने के बाद उसके हिस्से में चार लाख रुपये आए थे.
ये भी पढ़े- सीनियर आईएएस केके सोन और नितिन मदन कुलकर्णी का तबादला, चर्चाओं का बाजार गर्म
टाउन इंस्पेक्टर सह थानेदार अरुण कुमार माहथा ने बताया कि मामले में सात आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त में है. जबकि तीन अभी भी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि 20 सितंबर को रविवार था, उससे पहले वाले रविवार को लूट को सोनू अंजाम देने वाला था लेकिन उस दिन दुकान जल्द बंद हो गई थी. बाद में शुक्रवार को सभी ने चियांकि हवाई अड्डा पर योजना बनाई और रविवार को घटना को अंजाम दिया. सोनू का संबंध सुजीत सिन्हा गिरोह से है. कठौतिया कोल माइंस में रंगदारी के लिए बम फेंकने के मामले में सोनू तीन महीने तक जेल में रहा है. सोनू के बयान के अनुसार यह पलामू में अब तक कि सबसे बड़ी लूट की घटना है.