ETV Bharat / state

माओवादियों ने झारखंड, बिहार और UP को मिलाकर बनाई कमेटी, पुलिस के हाथ लगी खास जानकारी - झारखंड, बिहार और उत्तरप्रदेश को मिला कर माओवादियों ने बनाई है नई कमिटी

माओवादियों ने झारखंड, बिहार और उत्तरप्रदेश को मिला कर एक नई कमिटी का गठन किया है. इसके अलावा माओवादियों ने अलग-अलग राज्यों के सभी सीमांत कमिटियों को एक्टिव किया है. इसका खुलासा गिरफ्तार माओवादियों के कुरियर अखिलेश यादव के पास से बरामद चिप और पर्चा से हुआ है.

माओवादियों ने झारखंड, बिहार और उत्तरप्रदेश को मिला कर बनाई है नई कमिटी, पुलिस के हांथ लगी है महत्वपूर्ण जानकारी
गिरफ्तार माओवादी
author img

By

Published : Jan 19, 2020, 4:36 PM IST

पलामूः जिला पुलिस ने पिछले दिनों माओवादियों के बिहार-झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ के टॉप कमांडर विजय यादव उर्फ मुराद के भाई समेत तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों के पास एक महत्वपूर्ण चिप और पर्चा बरामद किया गया था. बरामद चिप और पर्चे से यह जानकारी मिली है कि माओवादियों ने बिहार झारखंड और उत्तरप्रदेश को मिला कर एक नई कमिटी का गठन किया है.

देखें पूरी खबर

इस कमिटी में पूर्वी उत्तरप्रदेश, बिहार और झारखंड के सभी सीमांत जिले शामिल हैं. यह कमिटी माओवादियों के बिहार, झारखंड उतरी कमिटी के अंतर्गत ही रहेगा. इसके अलावा माओवादियों ने झारखंड, बिहार, उत्तरप्रदेश, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के सभी सीमांत कमिटियों को एक्टिव किया है.

और पढें- 15 लाख का इनामी माओवादी मुराद के भाई समेत तीन माओवादी गिरफ्तार, बरामद चिप और पर्चा से हुए कई खुलासे

अखिलेश यादव टॉप माओवादी विनय उर्फ मुराद का भाई है

गिरफ्तार अखिलेश यादव टॉप माओवादी विनय उर्फ मुराद का भाई है. विनय गुरुजी के नाम से भी जाना जाता है और वह माओवादियो का प्रवक्ता भी है. जिस चिप में संगठन के बारे में पूरी जानकारी है उस चिप को माओवादियों ने बिहार के चकरबंधा में तैयार किया गया था. उसे बूढापहाड़ होते हुए सारंडा भेजा जा रहा था. चिप में माओवादियों की कई आंतरिक जानकारी है , जिसमें TSPC को लेकर माओवादियो के रुख की भी जानकारी है. बरामद चिप और पर्चा में माओवादियों के आंतरिक बैठक की जानकारी है , यह बैठक कुछ महिला पहले बिहार के चकरबंधा के इलाके में हुई थी जिसमें टॉप माओवादियो ने भाग लिया था.

तीन महीने के लिए बूढापहाड़ खाली करने का भी है जिक्र

चिप और पर्चा में इस बात का भी जिक्र है कि बूढापहाड़ को तीन महीने के लिए माओवादी खाली करेंग. माओवादी 2013 से बूढापहाड़ को बेस कैंप बनाए हुए हैं. अखिलेश यादव के पास से बरामद चिप और पर्चा से मिली जानकारी की पुलिस अनुसंधान कर रही है. पलामू के प्रभारी एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा बताते हैं कि चिप की अनुसंधान की जा रही है. इतनी जानकारी मिली है कि माओवादियों ने पुराने कमिटी को एक्टिव किया है, जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

पलामूः जिला पुलिस ने पिछले दिनों माओवादियों के बिहार-झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ के टॉप कमांडर विजय यादव उर्फ मुराद के भाई समेत तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों के पास एक महत्वपूर्ण चिप और पर्चा बरामद किया गया था. बरामद चिप और पर्चे से यह जानकारी मिली है कि माओवादियों ने बिहार झारखंड और उत्तरप्रदेश को मिला कर एक नई कमिटी का गठन किया है.

देखें पूरी खबर

इस कमिटी में पूर्वी उत्तरप्रदेश, बिहार और झारखंड के सभी सीमांत जिले शामिल हैं. यह कमिटी माओवादियों के बिहार, झारखंड उतरी कमिटी के अंतर्गत ही रहेगा. इसके अलावा माओवादियों ने झारखंड, बिहार, उत्तरप्रदेश, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के सभी सीमांत कमिटियों को एक्टिव किया है.

और पढें- 15 लाख का इनामी माओवादी मुराद के भाई समेत तीन माओवादी गिरफ्तार, बरामद चिप और पर्चा से हुए कई खुलासे

अखिलेश यादव टॉप माओवादी विनय उर्फ मुराद का भाई है

गिरफ्तार अखिलेश यादव टॉप माओवादी विनय उर्फ मुराद का भाई है. विनय गुरुजी के नाम से भी जाना जाता है और वह माओवादियो का प्रवक्ता भी है. जिस चिप में संगठन के बारे में पूरी जानकारी है उस चिप को माओवादियों ने बिहार के चकरबंधा में तैयार किया गया था. उसे बूढापहाड़ होते हुए सारंडा भेजा जा रहा था. चिप में माओवादियों की कई आंतरिक जानकारी है , जिसमें TSPC को लेकर माओवादियो के रुख की भी जानकारी है. बरामद चिप और पर्चा में माओवादियों के आंतरिक बैठक की जानकारी है , यह बैठक कुछ महिला पहले बिहार के चकरबंधा के इलाके में हुई थी जिसमें टॉप माओवादियो ने भाग लिया था.

तीन महीने के लिए बूढापहाड़ खाली करने का भी है जिक्र

चिप और पर्चा में इस बात का भी जिक्र है कि बूढापहाड़ को तीन महीने के लिए माओवादी खाली करेंग. माओवादी 2013 से बूढापहाड़ को बेस कैंप बनाए हुए हैं. अखिलेश यादव के पास से बरामद चिप और पर्चा से मिली जानकारी की पुलिस अनुसंधान कर रही है. पलामू के प्रभारी एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा बताते हैं कि चिप की अनुसंधान की जा रही है. इतनी जानकारी मिली है कि माओवादियों ने पुराने कमिटी को एक्टिव किया है, जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

Intro:माओवादियों ने झारखंड, बिहार और उत्तरप्रदेश को मिला कर बनाई है नई कमिटी, पुरानी कमिटी को किया है एक्टिव, पुलिस के हांथ लगी है महत्वपूर्ण जानकारी

नीरज कुमार। पलामू

माओवादियों ने बिहार झगरखण्ड और उत्तरप्रदेश को मिला कर एक नई कमिटी को बनाया है। जिसमें पूर्वी उत्तरप्रदेश , बिहार और झगरखण्ड के सभी सीमांत जिले शामिल है। यह कमिटी माओवादियों के बिहार झगरखण्ड उतरी कमिटी के अंतर्गत ही रहेगा। इसके अलावा माओवादियों ने झारखंड, बिहार, उत्तरप्रदेश , उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के सभी सीमांत कमिटियों को एक्टिव किया है। इसका खुलासा गिरफ्तार माओवादियों के कुरियर अखिलेश यादव के पास से बरामद चीप और पर्चा से हुआ है।


Body:अखिलेश यादव टॉप माओवादी विनय उर्फ मुराद का भाई है

गिरफ्तार अखिलेश यादव टॉप माओवादी विनय उर्फ मुराद का भाई है।विनय गुरुजी के नाम से भी जाना जाता है और वह माओवादियो का प्रवक्ता भी है। जिस चीप में संगठन के बारे में पूरी जानकारी है उस चीप को माओवादियो ने बिहार के चकरबंधा में तैयार किया गया था। उसे बूढापहाड़ होते हुए सारंडा भेजा जा रहा था। चीप में माओवादियो की कई आंतरिक जानकारी है , जिसमे TSPC को लेकर माओवादियो के रुख की भी जानकारी है। बरामद चीप और पर्चा में माओवादियों के आंतरिक बैठक की जानकारी है , यह बैठक कुछ महिला पहले बिहार के चकरबंधा के इलाके में हुई थी जिसमे टॉप माओवादियो ने भाग लिया था।


Conclusion:तीन महीने के लिए बूढापहाड़ खाली करने का भी है जिक्र

चीप और पर्चा में इस बात का भी जिक्र है कि बूढापहाड़ को तीन महीने के लिए माओवादी खाली करेंगे। माओवादी 2013 से बूढापहाड़ को बेस कैम्प बनाए हुए हैं।

चीप और पर्चा से मिली जानकारी की अनुसंधान कर रही है पुलिस

अखिलेश यादव के पास से बरामद चीप और पर्चा से मिली जानकारी की पुलिस अनुसंधान कर रही है।पलामू के प्रभारी एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा बताते है कि चीप की अनुसंधान की जा रही है,इतनी जानकारी मिली है कि माओवादियो ने पुराने कमिटी को एक्टिव किया है , जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.