पलामू: जिले के उंटारी रोड थाना क्षेत्र के करकटा गांव में विनय कुमार नामक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. पुलिस ने हत्या के मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार विनय को बुधवार की शाम किसी का कॉल आया था. उसके बाद वह घर से निकला था. वहीं, गुरुवार की सुबह घर से कुछ दूरी पर उसका शव मिला. उसके गर्दन पर पीछे से धारदार हथियार से वार किया गया था.
ये भी पढ़ें-चाईबासा में नक्सली घटना के बाद पूर्वी सिंहभूम जिला हाई अलर्ट पर, हर आने-जाने वालों पर रखी जा रही नजर
प्रेम प्रसंग में हुई हत्या
पुलिस की जानकारी के अनुसार विनय की प्रेम प्रसंग में हत्या हुई है. एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया है. वहीं, एसपी अजय लिंडा ने बताया कि प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या हुई है. पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है. बता दें कि मामले में गांव में दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है और दोनों से पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार घटना के बाद प्रेमिका भी फरार है.