पलामू: जिले के प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में एक युवक अपनी पहली पत्नी के होते हुए तीसरी शादी कर रहा था. जब पत्नी को इसकी जानकारी मिली तो वह मौके पर पुलिस के साथ पहुंच गई. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में बलरामपुर के रामानुजगंज की रहने वाली महिला तृप्ति देवी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसका पति उसके रहते हुए शादी कर रहा है. शादी समारोह का आयोजन मेदिनीनगर के विष्णु मंदिर में किया गया है. शिकायत के बाद तृप्ति खुद शादी स्थल पर पंहुच गई और खुद को दूल्हा बने सुदीप विश्वास की पत्नी बताते हुए शादी को रुकवा दिया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने दूल्हा समेत सभी पक्षों को पकड़कर थाने ले आई. तृप्ति ने बताया कि वो और उसके पति सुदीप विश्वास छत्तीसगढ़ के बलरामपुर के रामानुजगंज के रहने वाले हैं. 10 मार्च 2015 को उनकी शादी हुई थी. शादी के बाद उनके साथ मारपीट की जाती थी. इसके बाद तृप्ति को घर से बाहर निकाल दिया गया.
तृप्ति ने बताया कि सुदीप ने 2013 में एक और शादी की थी. लेकिन बाद में सुदीप का उससे तलाक हो गया. उन्होंने बताया कि उन्हें एक अंजान नंबर से कॉल आई कि उनका पति डालटनगंज में एक लड़की के साथ शादी कर रहा है. कॉल आने के बाद वो सीधे डालटनगंज पहुंची. महिला थाना प्रभारी दुलर चौड़े ने बताया कि पुलिस ने शादी को रुकवा दिया है. सुदीप की पत्नी की शिकायत पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. फिलहाल पत्नी तृप्ति अपने पति सुदीप के साथ ही रहना चाहती है.