पलामू: झारखंड के 12 जिलों में 4393 एकड़ खास महाल जमीन का लीज नवीकरण का मामला करीब चार दशकों से लंबित है (Khas mahal Land Lease Renewal Work Pending). खास महाल जमीन झारखंड के 12 जिलों के शहरी इलाकों में मौजूद है. झारखंड में निकाय चुनाव की तैयारी चल रही है. इन सबके बीच खास महाल जमीन के लीज नवीकरण का मामला एक बार फिर से निकल कर सामने आया है.
यह भी पढ़ें: खासमहाल जमीन को रैयती जमीन घोषित करने की मांग, सीएम से मिला एक शिष्टमंडल
चार दशकों से लंबित है मामला: पलामू में सबसे अधिक खासमहाल जमीन के 1895 लोग लीज धारक हैं. जिनके लीज का नवीकरण करीब चार दशकों से लंबित. हाल ही में खासमहाल जमीन की लीज नवीकरण के दर को बढ़ा दिया गया है. पूरे मामले में पलामू से राज्य स्तर के आंदोलन की तैयारी शुरू हो गई है. राज्य के तत्कालीन मंत्री केएन त्रिपाठी की पहल पर 2013-14 खास महाल जमीन को फ्री होल्ड करने की प्रक्रिया शुरू की गई थी. पूरे मामले को लेकर पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी आंदोलन करने की तैयारी कर रहे हैं. पूर्व मंत्री त्रिपाठी ने कहा कि मामले में बड़े आंदोलन की जरूरत है. वे राजस्व सचिव के साथ-साथ सीएम से भी मुलाकात करेंगे. केएन त्रिपाठी ने कहा कि हेमंत सरकार ने बड़े बड़े फैसले लिए हैं. उनका प्रयास है कि खास महाल जमीन को फ्री होल्ड किया जाए.