पलामू: एशिया के प्रसिद्ध राजहरा कोलियरी कल्याण रिकॉर्ड को अपडेट किया जाएगा. डीसी शशि रंजन सोमवार को राजहरा कोलियरी के विस्थापितों की शिकायत और निवारण समिति की बैठक की.
ये भी पढ़ें-BUDGET 2021: आम बजट पर CM हेमंत सोरेन की प्रतिक्रिया, कहा- देश की सारी संपत्ति बेचने पर तुली है केंद्र सरकार
जनता दरबार में शिकायतों का हो रहा निबटारा
इस दौरान डीसी ने अपर समाहर्ता को लैंड रिकॉर्ड को अपडेट करने का निर्देश दिया है. राजहरा कोलियरी लगभग दो दशक से बंद है. इसे शुरू करने की पहल की जा रही है. बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने कोयलरी क्षेत्र के लोगों ने को मुआवजा और नौकरी देने की मांग की है. शुक्रवार और मंगलवार को लगने वाले जनता दरबार का निष्पादन अधिकारी कर रहे हैं. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने 37 मामलों का निबटारा किया है. अधिकतर शिकायतें राशन के वितरण से जुड़े हुए थे.