पलामू: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव की चौपाल पलामू में तीन दिनों तक लगेगी. इसके लिए पार्टी और प्रशासनिक स्तर से तैयारियां शुरु हो गई है. होटलों में कमरे बुक हो चुके हैं. दरअसल, लालू प्रसाद यादव छह जून से तीन दिनों तक पलामू में रहेंगे. लालू प्रसाद यादव सात जून को पूरे दिन पलामू परिसदन में गुजारेंगे. जबकि वे आठ जून को है आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में पलामू कोर्ट में पेश होंगे.
लालू प्रसाद यादव आज शाम चार बजे के करीब हेलीकॉप्टर से पलामू के चियांकि हवाई अड्डा पर उतरेंगे. उसके बाद वे परिसदन जाएंगे. परिसदन में ही वे पूरी रात बिताएंगे. लालू यादव के आगमन को लेकर पलामू पुलिस ने भी सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की है. पलामू कोर्ट परिसर और हवाई अड्डा के इलाके में बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती की जाएगी. पलामू परिसदन का भवन लालू प्रसाद यादव के नाम पर बुक किया गया है. लालू यादव के साथ उनके बेटे तेजस्वी यादव के भी आने की उम्मीद है.
बिहार के राजद नेताओ और विधायकों ने बुक करवाया होटल में कमरा: लालू प्रसाद यादव के पलामू आगमन को लेकर बिहार के राजद नेताओं ने भी पलामू के होटलों में कमरे बुक करवाए हैं. जानकारी के अनुसार बिहार के 18 विधायकों ने विभिन्न होटलों में कमरा बुक करवाया है. लालू यादव के आगमन को लेकर पलामू राजद ने भी पूरी तैयारी की है. उनके भव्य स्वागत की तैयारी की गई है. परिसदन में राजद अपनी तरफ से टेंट लगवा रहा है, ताकि लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने वाले लोग वहां इंतजार कर सकें.