पलामूः दिवंगत पत्रकार सुरेंद्र सिंह रूबी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया है. सुरेंद्र सिंह रूबी 40 वर्षों से अधिक समय से पलामू में पत्रकारिता में सक्रिय थे, उनका कुछ दिनों पहले ही निधन हो गया था. पलामू में पत्रकार परिषद ने मंगलवार को सुरेंद्र सिंह रूबी के परिजनों को यह सम्मान दिया.
पत्रकार के नाम पर सड़क का हो नामकरण
इस मौके पर झारखण्ड के प्रथम विधानसभा अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी और प्रोफेसर एससी मिश्रा ने रूबी के परिजनों को यह सम्मान दिया. इस मौके पर नावाटोली रोड को सुरेंद्र सिंह रूबी और शिवाजी मैदान रोड को रामेश्वरम रोड के नामकरण के लिए पहल करने पर भी चर्चा की गई.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर के बलदीप ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, जानें क्या है रिकॉर्ड
दुर्घटना में लेस्लीगंज बीडीओ जख्मी, शाहपुर पुल पर ट्रक लटका
टाउन थाना क्षेत्र के जीएलए कॉलेज के पास सड़क दुर्घटना में लेस्लीगंज बीडीओ जख्मी हो गए. उन्हें इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. वे लेस्लीगंज से मेदिनीनगर जा रहे थे. इसी दौरान उनकी कार एक पेड़ से टकरा गई.
इसके अलावा जिले में एक और जगह सड़क दुर्घटना हुई है. मेदिनीनगर और चैनपुर को जोड़ने वाले शाहपुर पुल पर एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में ट्रक का आधा हिस्सा पुल पर ही लटक गया. बमुश्किल ड्राइवर और खलासी किसी तरह ट्रक से बाहर निकल कर आए.
आज आएगा जवान का शव
पेट में अपेंडिक्स फटने से सेना के एक जवान विष्णुदेव सिंह की दिल्ली में मौत हो गई. विष्णुदेव सिंह पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के पूर्वडीहा के रहने वाले थे. बुधवार को सेना के जवान का शव पलामू लाया जाएगा.