ETV Bharat / state

पलामूः बीड़ी पत्ता गोदाम में आगजनी का मामला, जांच के दायरे में वन विभाग के कर्मी और ठेकेदार

author img

By

Published : Sep 21, 2019, 7:03 PM IST

पलामू के एक बीड़ी पत्ता गोदाम में आगजनी हुई थी. इस मामले में वन विभाग के कर्मी और ठेकेदार जांच के दायरे में हैं. वहीं, इस मामले में पार्टनर पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. बता दें कि आगजनी का आरोप JJMP पर लगा था.

चैनपुर थाना क्षेत्र

पलामूः जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर में बीड़ी पता गोदाम में आग लगा दी गई थी. इस मामले में वन विभाग के कर्मी और ठेकेदार के पार्टनर को पुलिस ने रडार पर लिया है. इस आगजनी में करीब दो करोड़ रुपए का बीड़ी-पता जल कर खाक हो गया था. आगजनी का आरोप JJMP के नक्सलियों पर लगा था. बीड़ी गोदाम के मालिक दामोदर जायसवाल हैं, जबकि गोदाम के अंदर सुबोध गुप्ता का बीड़ी पता था. सुबोध गुप्ता को गढ़वा पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

देखें पूरी खबर

गोदाम के मैनेजर संजय तिवारी के आवेदन पर चैनपुर थाना में राकेश कुमार गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता और महेश नामक व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. सभी को धारा 436, 120 बी और 34 के तहत आरोपी बनाया गया है. पुलिस के जांच में कई तथ्य सामने आए हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि यह कोई नक्सली घटना नहीं है. बीड़ी पता के मालिक सुबोध गुप्ता के साथ राकेश और नरेंद्र का पार्टनरशिप है. काफी दिनों से सभी के बीच विवाद चल रहा था, जबकि गोदाम और पता कि जिम्मेदारी वन विभाग के पास थी. 2 दिन पहले गोदाम का गार्ड बाहर गया और इधर आगजनी की घटना हुई.

ये भी पढ़ें- भाभी से चल रहा था चक्कर, पत्नी को उतारा मौत के घाट, पुलिस गिरफ्त में पति और भाभी

वहीं, जांच में यह भी बात सामने आई है कि मौके पर फेंका गया, JJMP के नाम का पर्चा फर्जी है. पुलिस मामले में वन विभाग के कर्मियों से भी पूछताछ करेगी.

पलामूः जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर में बीड़ी पता गोदाम में आग लगा दी गई थी. इस मामले में वन विभाग के कर्मी और ठेकेदार के पार्टनर को पुलिस ने रडार पर लिया है. इस आगजनी में करीब दो करोड़ रुपए का बीड़ी-पता जल कर खाक हो गया था. आगजनी का आरोप JJMP के नक्सलियों पर लगा था. बीड़ी गोदाम के मालिक दामोदर जायसवाल हैं, जबकि गोदाम के अंदर सुबोध गुप्ता का बीड़ी पता था. सुबोध गुप्ता को गढ़वा पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

देखें पूरी खबर

गोदाम के मैनेजर संजय तिवारी के आवेदन पर चैनपुर थाना में राकेश कुमार गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता और महेश नामक व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. सभी को धारा 436, 120 बी और 34 के तहत आरोपी बनाया गया है. पुलिस के जांच में कई तथ्य सामने आए हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि यह कोई नक्सली घटना नहीं है. बीड़ी पता के मालिक सुबोध गुप्ता के साथ राकेश और नरेंद्र का पार्टनरशिप है. काफी दिनों से सभी के बीच विवाद चल रहा था, जबकि गोदाम और पता कि जिम्मेदारी वन विभाग के पास थी. 2 दिन पहले गोदाम का गार्ड बाहर गया और इधर आगजनी की घटना हुई.

ये भी पढ़ें- भाभी से चल रहा था चक्कर, पत्नी को उतारा मौत के घाट, पुलिस गिरफ्त में पति और भाभी

वहीं, जांच में यह भी बात सामने आई है कि मौके पर फेंका गया, JJMP के नाम का पर्चा फर्जी है. पुलिस मामले में वन विभाग के कर्मियों से भी पूछताछ करेगी.

Intro:बीड़ी पता गोदाम में आग मामले में वन विभाग के कर्मी और ठेकेदार जांच के दायरे में ,पार्टनर पर प्राथमिकी, JJMP पर लगा था आरोप

नीरज कुमार । पलामू

पलामू के चैनपुर में बीड़ी पता गोदाम में आगजनी के मामले में वन विभाग के कर्मी और ठेकेदार के पार्टनर को भी पुलिस ने रडार पर लिया है। शुक्रवार को चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर में बीड़ी पता गोदाम में आग लगा दी गई थी। इस आगजनी में करीब दो करोड़ रुपया का बीड़ी पता जल कर खाक हो गया था। आगजनी का आरोप JJMP के नक्सलियों पर लगा था। पुलिस ने मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है। बीड़ी गोदाम का मालिक दामोदर जायसवाल है, जबकि गोदाम के अंदर सुबोध गुप्ता का बीड़ी पता था। सुबोध गुप्ता गढ़वा पुलिस ने दो दिनों गिरफ्तार किया था।


Body:गोदाम के मैनेजर संजय तिवारी के आवेदन पर चैनपुर थाना में राकेश कुमार गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता और महेश नामक व्यक्ति पर प्रथमिकी दर्ज की गई हैं। सभी के खिलाफ 436, 120 बी और 34 के तहत आरोपी बनाया गया है। पुलिस के जांच में कई तथ्य सामने आया है। पुलिस अधिकारियों के कहना है कि अभी तक की जांच में यह बात सामने आई है कि यह कोई नक्सली घटना नही है। बीड़ी पता का मालिक सुबोध गुप्ता के साथ राकेश और नरेंद्र का पार्टनरशिप है। काफी दिनों से सभी के बीच विवाद चल रहा था। जबकि गोदाम और पता कि जिम्मेवारी वन विभाग के पास थी। दो दिन पहले गोदाम का गार्ड बाहर गया और इधर आगजनी की घटना हुई।


Conclusion:जांच में यह भी बात सामने आई है कि मौके पर फेंका गया JJMP के नाम पर पर्चा फर्जी हैं। पुलिस मामले में वन विभाग के कर्मियों से भी पूछताछ करेगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.