पलामू: विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में सोमवार को अंतरराज्यीय समन्वय समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता पलामू के प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार झा ने की. इस बैठक में कई मामलों की समीक्षा की गई और समन्वय बनाकर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया.
मनोज कुमार झा ने कहा कि निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी का समन्वय आवश्यक है. पड़ोसी राज्यों के सीमावर्ती जिलों के प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी 24 घंटे आपसी संपर्क में रहें और अराजक तत्वों को किसी भी परिस्थिति में चुनाव प्रक्रिया पर हावी नहीं होने दें.
ये भी देखें- जपला सीमेंट फैक्ट्री खुलने का सपना नहीं हुआ साकार, भरोसा दिलाकर PM भी भूल गए
आयुक्त ने अवैध शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने और वाहनों की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वाहनों के लिए सीमावर्ती राज्य और जिलों से सहयोग लेने की अपील की. सीमावर्ती राज्य के बॉर्डर क्षेत्र में चेकनाका लगाकर अराजक तत्वों को पकड़ने संबंधित कार्रवाई सुनिश्चित करने और अपराधियों का दबदबा वाले क्षेत्रों में संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाने की बात कही.
चुनाव बहिष्कार की सूचना पर तत्काल कार्रवाई का निर्देश
- आयुक्त ने उत्तर प्रदेश, बिहार और छत्तीसगढ़ की सीमाओं पर चेकनाका लगाने का निर्देश दिया है लेकिन जन सामान्य को आवागमन में कोई असुविधा नहीं हो, इसका भी ध्यान रखने की बातें कही है.
- आयुक्त ने नक्सली क्षेत्रों में विशेष नजर रखने की भी बात कही.
- मनोज कुमार ने कहा कि चुनाव बहिष्कार या मतदान नहीं करने से संबंधित बातें सामने आती है तो उसपर तत्काल कार्रवाई करने की आवश्यकता है.
- आयुक्त ने कहा कि चुनाव के समय अराजक तत्व अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश करते हैं.
- सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए सजगता के साथ समन्वय जरूरी है. शांतिपूर्ण चुनाव कराना सभी का मुख्य उद्देश्य है.
वहीं, बैठक में निर्वाचन से संबंधित अन्य मुख्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में जिला के निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि, पलामू के पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा, एडिशनल एसपी ऑपरेशन सोनभद्र अभय नाथ त्रिपाठी, छतीसगढ़ के बलरामपुर जिले के डीएसपी नक्सल डीके सिंह, बिहार के औरंगाबाद के डीएम राहुल आर. महिवाल, पुलिस अधीक्षक दीपक वर्णवाल आदि उपस्थित थे.