ETV Bharat / state

मिलनसार और मृदुभाषी थे शहीद सब इंस्पेक्टर अमित तिवारी, देर रात तक पहुंचेगा पार्थिव शरीर, कोयल तट पर होगा अंतिम संस्कार - झारखंड न्यूज

शहीद सब इंस्पेक्टर अमित तिवारी के गांव तोलरा में मातम का माहौल है. जिले के बड़े पुलिस अधिकारी उनके घर पहुंच गए हैं. साथ ही इस दुख के समय में परिवार को सांत्वना देने के लिए रिश्तेदार और गांव के लोग भी भारी संख्या में पहुंच रहे हैं. देर रात शहीद का पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचेगा.

Martyr Inspector Amit Tiwari
Martyr Inspector Amit Tiwari
author img

By

Published : Aug 15, 2023, 3:41 PM IST

Updated : Aug 15, 2023, 6:57 PM IST

देखें वीडियो

पलामू: चाईबासा में हुए नक्सल हमले में शहीद सब इंस्पेक्टर अमित तिवारी काफी मिलनसार और मृदुभाषी थे. अमित तिवारी पलामू के रेहला थाना क्षेत्र के तोलरा गांव के रहने वाले थे. अमित तिवारी के चाचा निरंजन तिवारी भी पुलिस इंस्पेक्टर हैं और चाईबासा में ही तैनात हैं. शहीद होने के बाद गांव में मातम है और सन्नाटा पसरा हुआ है. अमित गांव के युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय थे और उनके साथ युवाओं को टोली निकलती थी.

ये भी पढ़ें- तीन दिन पहले जन्मे बेटे का मुंह भी नहीं देख पाए सब इंस्पेक्टर अमित तिवारी, नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद

उनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव में हुई है और कॉलेज की पढ़ाई मेदिनीनगर के जीएलए कॉलेज के हुई. अमित तिवारी डालटनगंज से स्नातक की पढ़ाई करने के बाद 2012 में पुलिस सेवा में भर्ती हुए थे. पुलिस सेवा में भर्ती के बाद उनकी तैनाती खूंटी और पाकुड़ जिले में हुई थी. दोनों जगहों पर वे कई थानों के प्रभारी रहे थे. करीब 8 महीने पहले उनकी तैनाती जगुआर में हुई थी. जगुआर में तैनाती के बाद वे नक्सल विरोधी अभियान में चाईबासा में तैनात थे.

शहीद अमित कुमार तिवारी का शव रांची जगुआर मुख्यालय लाया जाएगा. जगुआर मुख्यालय में सलामी के बाद शव पैतृक गांव तोलरा जाएगा. तोलरा में कोयल नदी के तट पर अमित तिवारी का अंतिम संस्कार किया जाएगा. अंतिम संस्कार को लेकर जिला प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी है. राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

एसडीपीएस सुजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल शहीद सब इंस्पेक्टर अमित तिवारी के घर पर पहुंची. अमित तिवारी के रिश्ते में दादा लगने वाले सच्चिदानंद तिवारी ने बताया कि अमित काफी मृदुभाषी और मिलनसार थे. उनके जाने से सभी मर्माहत हैं. अमित गांव में काफी लोकप्रिय रहे हैं, उनके जाने का सभी को दुख है.

ये भी पढ़ें- Jharkhand News: चाईबासा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक दारोगा और हवलदार शहीद

देखें वीडियो

पलामू: चाईबासा में हुए नक्सल हमले में शहीद सब इंस्पेक्टर अमित तिवारी काफी मिलनसार और मृदुभाषी थे. अमित तिवारी पलामू के रेहला थाना क्षेत्र के तोलरा गांव के रहने वाले थे. अमित तिवारी के चाचा निरंजन तिवारी भी पुलिस इंस्पेक्टर हैं और चाईबासा में ही तैनात हैं. शहीद होने के बाद गांव में मातम है और सन्नाटा पसरा हुआ है. अमित गांव के युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय थे और उनके साथ युवाओं को टोली निकलती थी.

ये भी पढ़ें- तीन दिन पहले जन्मे बेटे का मुंह भी नहीं देख पाए सब इंस्पेक्टर अमित तिवारी, नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद

उनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव में हुई है और कॉलेज की पढ़ाई मेदिनीनगर के जीएलए कॉलेज के हुई. अमित तिवारी डालटनगंज से स्नातक की पढ़ाई करने के बाद 2012 में पुलिस सेवा में भर्ती हुए थे. पुलिस सेवा में भर्ती के बाद उनकी तैनाती खूंटी और पाकुड़ जिले में हुई थी. दोनों जगहों पर वे कई थानों के प्रभारी रहे थे. करीब 8 महीने पहले उनकी तैनाती जगुआर में हुई थी. जगुआर में तैनाती के बाद वे नक्सल विरोधी अभियान में चाईबासा में तैनात थे.

शहीद अमित कुमार तिवारी का शव रांची जगुआर मुख्यालय लाया जाएगा. जगुआर मुख्यालय में सलामी के बाद शव पैतृक गांव तोलरा जाएगा. तोलरा में कोयल नदी के तट पर अमित तिवारी का अंतिम संस्कार किया जाएगा. अंतिम संस्कार को लेकर जिला प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी है. राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

एसडीपीएस सुजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल शहीद सब इंस्पेक्टर अमित तिवारी के घर पर पहुंची. अमित तिवारी के रिश्ते में दादा लगने वाले सच्चिदानंद तिवारी ने बताया कि अमित काफी मृदुभाषी और मिलनसार थे. उनके जाने से सभी मर्माहत हैं. अमित गांव में काफी लोकप्रिय रहे हैं, उनके जाने का सभी को दुख है.

ये भी पढ़ें- Jharkhand News: चाईबासा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक दारोगा और हवलदार शहीद

Last Updated : Aug 15, 2023, 6:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.