ETV Bharat / state

पलामू में आंदोलित वकीलों का अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू, जिला जज को बर्खास्त करने की मांग - लामू जिला बार एसोसिएशन

पलामू में आंदोलनकारी वकीलों का आमरण अनशन सोमवार से शुरू हो गया. पलामू जिला बार एसोसिएशन के बैनर तले एडवोकेट सुधा पांडेय के नेतृत्व में वकीलों की 12 सदस्यीय टीम मेदिनीनगर कचहरी परिसर में भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. आंदोलित वकील पलामू व्यवहार न्यायलय के प्रभारी जिला जज पंकज कुमार को हटाने की मांग कर रहे हैं.

Indefinite strike of lawyers started in Palamu
आंदोलित वकील
author img

By

Published : Mar 2, 2020, 5:19 PM IST

पलामू: जिला बार एसोसिएशन के बैनर तले जिला जज पंकज कुमार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर वकीलों की 12 सदस्यीय टीम बैठ गई है. बीते 15 फरवरी से जिले के वकील अपनी मांग को लेकर कार्य बहिष्कार कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

जिला व्यवहार न्यायालय के प्रधान जिला जज पंकज कुमार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर पलामू जिला बार एसोसिएशन ने सोमवार से अनिश्चितका‍लीन अनशन शुरू किया है. अनशन पर अधिवक्ताओं की 12 सदस्यीय टीम एडवोकेट सुधा पांडेय के नेतृत्व में मेदिनीनगर कचहरी परिसर में भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. पलामू के वकील 15 फरवरी से आंदोलन पर है और न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर रहे हैं. बीते 15 फरवरी को कोर्ट परिसर में जिला जज पंकज कुमार और बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने जज पंकज कुमार पर मारपीट का आरोप लगा था.

और पढ़ें- कभी चोरी के लिए बदनाम था यह गांव, अब ग्रामीणों ने बदल दी गांव की पहचान

बता दें कि पलामू में वकीलों के हड़ताल से अब तक 40 हजार से भी अधिक मामलों की सुनवाई प्रभावित हुई है. जिले में प्रतिदिन दो से तीन हजार मामले सुनवाई के लिए सूचीबद्ध होते हैं. इस दौरान कई बंदी ऐसे भी हैं, जो जेल से बाहर निकलने वाले थे, लेकिन वकीलों के हड़ताल की वजह से अब तक नहीं निकल पाए हैं. पलामू जिला कोर्ट में करीब 600 वकील प्रैक्टिस करते हैं. इधर, पलामू के वकीलो के समर्थन में पूरे राज्य के वकील एक दिन का कार्य बहिष्कार कर चुके हैं, जबकि मामले में हाई कोर्ट ने भी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष का बयान सुना है. झारखंड स्टेट बार काउंसिल भी मामले में पहल कर चुकी है, लेकिन वकीलों का आंदोलन अभी भी जारी है.

पलामू: जिला बार एसोसिएशन के बैनर तले जिला जज पंकज कुमार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर वकीलों की 12 सदस्यीय टीम बैठ गई है. बीते 15 फरवरी से जिले के वकील अपनी मांग को लेकर कार्य बहिष्कार कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

जिला व्यवहार न्यायालय के प्रधान जिला जज पंकज कुमार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर पलामू जिला बार एसोसिएशन ने सोमवार से अनिश्चितका‍लीन अनशन शुरू किया है. अनशन पर अधिवक्ताओं की 12 सदस्यीय टीम एडवोकेट सुधा पांडेय के नेतृत्व में मेदिनीनगर कचहरी परिसर में भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. पलामू के वकील 15 फरवरी से आंदोलन पर है और न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर रहे हैं. बीते 15 फरवरी को कोर्ट परिसर में जिला जज पंकज कुमार और बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने जज पंकज कुमार पर मारपीट का आरोप लगा था.

और पढ़ें- कभी चोरी के लिए बदनाम था यह गांव, अब ग्रामीणों ने बदल दी गांव की पहचान

बता दें कि पलामू में वकीलों के हड़ताल से अब तक 40 हजार से भी अधिक मामलों की सुनवाई प्रभावित हुई है. जिले में प्रतिदिन दो से तीन हजार मामले सुनवाई के लिए सूचीबद्ध होते हैं. इस दौरान कई बंदी ऐसे भी हैं, जो जेल से बाहर निकलने वाले थे, लेकिन वकीलों के हड़ताल की वजह से अब तक नहीं निकल पाए हैं. पलामू जिला कोर्ट में करीब 600 वकील प्रैक्टिस करते हैं. इधर, पलामू के वकीलो के समर्थन में पूरे राज्य के वकील एक दिन का कार्य बहिष्कार कर चुके हैं, जबकि मामले में हाई कोर्ट ने भी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष का बयान सुना है. झारखंड स्टेट बार काउंसिल भी मामले में पहल कर चुकी है, लेकिन वकीलों का आंदोलन अभी भी जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.