पलामू: जिले में गर्मी बढ़ने के साथ-साथ तापमान में भी बढ़ोतरी होने लगी है. गर्मी के दौरान आग से बचने के लिए पलामू जिला प्रशासन ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से लोगों से एक अपील की है.
ये भी पढ़ें-साहिबगंज में अगलगी की घटना बढ़ी, मार्च महीने में 47 घर जलकर हुए राख
लोगों से सावधानी बरतने की अपील
डीसी ने लोगों से अपील की है कि सुबह 09 बजे से पहले और शाम 06 बजे के बाद ही खाना बनाएं. आगजनी के दौरान पुलिस सहायता के लिए 100 और अग्निशामक सहायता के लिए 101 नंबर पर कॉल करें. उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है, ताकि आगजनी से होने वाले नुकसान को कम किया जा सके. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में डीसी ने लोगों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने लोगों से कहा है कि अगर रसोईघर फुश के हो तो उसके दीवार पर मिट्टी लगाए. खाना बनाने के बाद चूल्हे की आग को पूरी तरह से बुझा दें. सामूहिक आयोजन स्थल पर कम से कम तीन ड्राम पानी रखें.