पलामूः आरपीएफ ने व्यक्तिगत आईडी से रेल टिकट की कालाबाजारी करने वाले स्थानीय प्रज्ञा केंद्र संचालक राहुल सोनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. रेल सुरक्षा बल जपला के प्रभारी निरीक्षक एसपी सिंह ने बताया कि युवक को रंगेहाथ उसके प्रज्ञा केंद्र से पकड़ा गया है. यह कार्रवाई उच्चाधिकारियों के निर्देश पर की गई है.
ई-टिकट भी बरामद
एसपी सिंह ने बताया कि आरपीएफ डेहरी ऑन सोन और आरपीएफ पोस्ट जपला की संयुक्त कार्रवाई में मुख्य बाजार के मेन रोड स्थित प्रज्ञा केंद्र में छापेमारी की गई. जहां युवक को दो व्यक्तिगत यूजर आईडी से दो टिकट बुक करते रंगेहाथ पकड़ा गया. जबकि 15 विभिन्न लोगों के बुक ई-टिकट भी बरामद किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- हत्या के विरोध में ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प, प्रेम प्रसंग में युवक का हुआ था मर्डर
रेल प्रशासन की कड़ी नजर
प्रज्ञा केंद्र संचालक राहुल सोनी के खिलाफ कांड संख्या 23/2020 दर्ज किया गया है. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्रज्ञा केंद्र संचालक के पास आईआरसीटीसी का व्यवसायीक आईडी भी है. उन्होंने बताया कि गलत ढंग से ई-टिकट बनाने के अवैध धंधेबाजों पर रेल प्रशासन ने नजर कड़ी कर दी है. इस अभियान में डेहरी ऑन सोन आरपीएफ के आरक्षी निरीक्षक बी यादव और अन्य जवान भी शामिल थे.