पलामू: होली को लेकर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी किया गया है. होली के दौरान नक्सल इलाके में पुलिस की खास नजर रहेगी. सुरक्षा एजेंसियों ने होली के दौरान नक्सल घटनाओं को लेकर अलर्ट जारी किया है, जिसके बाद पलामू, गढ़वा और लातेहार के इलाके में हाई अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें- होली को लेकर पुलिस अलर्ट, ड्रोन और CCTV कैमरे से होगी निगहबानी, सोशल मीडिया पर रहेगी विशेष नजर
पलामू रेंज के डीआईजी राजकुमार लकड़ा ने बताया कि होली को लेकर तीनों जिले में हाई अलर्ट जारी किया गया है. मामले में तीनों जिलों के अधिकारियों को आदेश जारी किया गया है. होली के दौरान पुलिस हुड़दंगियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करेगी. डीआईजी ने बताया कि होली को लेकर पलामू, गढ़वा, लातेहार के सभी थानों की शांति समिति की बैठक हो चुकी है. पुलिस अधिकारी सभी इलाकों में नजर बनाए हुए हैं.
संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल को किया गया तैनात: पलामू गढ़वा और लातेहार के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है. पलामू-लातेहार-चतरा, पलामू-गया, लातेहार-गढ़वा-छत्तीसगढ़ सीमा पर सर्च अभियान शुरू किया गया है. सर्च अभियान में बड़ी संख्या में सीआरपीएफ, आईआरबी, जैप, जगुआर के जवानों की तैनाती की गई है.
होली के दौरान किसी भी पुलिस अधिकारी को लूज मूवमेंट नहीं करने का आदेश जारी किया गया है. कई इलाकों में सरकारी संपत्तियों की सुरक्षा को बढ़ा दी गई है. तीनों जिला के अधिकारियों को सूचना तंत्र को मजबूत करने का आदेश जारी किया गया है.