पलामूः बाबा बागेश्वर के पलामू में प्रस्तावित कार्यक्रम के मामले हाई कोर्ट में सुनवाई अब सात दिसंबर को होगी. आयोजन की अनुमति को लेकर श्री हनुमंत कथा आयोजन समिति हाई कोर्ट गई थी. गुरुवार को हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. हाई कोर्ट ने आयोजन समिति को संशोधित याचिका दायर करने की मंजूरी दी.
बाबा बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का पलामू में 10 से 12 दिसंबर तक कार्यक्रम आयोजित होना है. अनुमति रद्द होने से पहले ही आयोजन समिति हाई कोर्ट गई थी. बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम को लेकर पलामू जिला प्रशासन ने अनुमति को रद्द कर दिया था. उनके कार्यक्रम के संयोजक मेदिनीनगर के प्रथम मेयर अरुणा शंकर हैं. श्री हनुमंत कथा आयोजन समिति बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम का आयोजन कर रही है.
बाबा बागेश्वर धाम का कार्यक्रम पलामू के मेदिनीनगर के खनवा में अमानत नदी के तट पर होना है. लेकिन जिला जिला प्रशासन ने पर्यावरण समेत कई बिंदुओं को लेकर आपत्ति दर्ज करवाई थी और अनुमति को रद्द कर दिया था. आयोजन समिति अब बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम स्थल को बदलने की तैयारी कर रही है. बाबा बागेश्वर का कार्यक्रम स्थल खंडवा से बदलकर चैनपुर थाना क्षेत्र के ओड़नार में किया जा रहा है. इस संबंध में स्थानीय जनप्रतिनिधि और जमीन के रैयतों ने एक पत्र भी सदर एसडीएम को भेजा है. कार्यक्रम को लेकर ओड़नार की पंचायत समिति सदस्य सुमन कुमारी एवं अन्य ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त एक पत्र दिया है, जिसमें करीब 250 एकड़ जमीन उपलब्ध करवाने की बात कही गई है.
ये भी पढ़ेंः
बाबा बागेश्वर का पलामू में दरबार लगेगा या नहीं, 30 नवंबर को होगा बड़ा फैसला
10 दिसंबर से पलामू में लगेगा बाबा बागेश्वर का दरबार, अमानत नदी तट पर तीन दिवसीय कार्यक्रम