गढ़वा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 69 साल के हो गए हैं. उनके जन्मदिन के अवसर पर हर कोई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दे रहा है. बीजेपी नेताओं के साथ-साथ विपक्ष के नेता भी पीएम मोदी को बधाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी विधायक और रघुवर सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी की याद्दाश्त अब कमजोर होने लगी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामना देते वक्त वह प्रधानमंत्री का नाम ही भूल गए.
ये भी पढ़ें- 33वें दिन भी जारी रहा आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ का धरना, मांगों पर सरकार नहीं दे रही ध्यान- कांग्रेस
गढ़वा स्थित अपने आवास पर स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामना देते वक्त वह प्रधानमंत्री का नाम ही भूल गए. जब उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने कैमरे की तरफ हाथ बढ़ाते हुए कहा कि इसे हटा दो उसके बाद उन्होंने फिर से दोबारा कोशिशि की और कहा इस बार भी सफल नहीं हो पाए.
सोशल मीडिया में वीडियो सामने आने के बाद से स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी की लगातार किरकिरी हो रही है. इस खबर के बाद मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी की तरफ से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.