पलामू: चाईबासा में कृषि आशीर्वाद योजना का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में सीएम रघुवर दास शामिल हुए. इसी कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट पलामू के टाउन हॉल में आयोजित किया जाना था, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी और विधायक राधाकृष्ण किशोर पहुंचे थे, लेकिन लाइव टेलीकास्ट में आई तकनीकी खराबी की वजह से वे उनका भाषण को नहीं सुन पाए.
सीएम का लाइव टेलीकास्ट
लाइव टेलीकास्ट के बाद पलामू में किसानों को प्रथम किस्त का भुगतान किया जाना था. इसे लेकर मुख्य अतिथि के तौर पर मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के साथ-साथ सभी विधायकों को आमंत्रित किया गया था, लेकिन राधाकृष्ण किशोर को छोड़ कोई भी विधायक वहां नहीं पहुंच पाए. कृषि आशीर्वाद योजना के कार्यक्रम के दौरान स्वाथ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने अपना भाषण शुरू किया. उसके कुछ ही देर बाद चाईबासा में हो रहे मुख्य कार्यक्रम में सीएम का भाषण शुरू हो गया. इस दौरान मंच पर बैठे विधायक राधाकृष्ण किशोर ने मंत्री को इशारा कर बताया कि सीएम का भाषण शुरू हो चुका है और मंत्री ने सीएम का भाषण सुनने के लिए अपना भाषण खत्म कर दिया, लेकिन तकनीकी कारणों से सीएम का भाषण नहीं सुना जा सका.
ये भी पढ़ें-मोदी-जिनपिंग मुलाकात : इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर रहेगा फोकस
बता दें कि झारखंड में सबसे अधिक पलामू के किसान कृषि आशीर्वाद योजना के तहत लाभ के लिए रजिस्टर्ड हुए हैं. पलामू में 2.2 लाख किसान योजना के तहत रजिस्टर्ड हैं. पहले किस्त की राशि लगभग 86 हजार किसानों के खाते में गई है. पलामू में किसानों को योजना का लाभ देने के लिए युद्ध स्तर पर काम हो रहा है.