ETV Bharat / state

पलामू: प्रभारी हेडमास्टर के साथ की थी मारपीट, आरोपी गिरफ्तार - fight with the headmaster in palamu

पलामू जिले में अपग्रेडेड हाई स्कूल पतरिया के प्रभारी प्रधानाध्यापक के साथ मारपीट हुई थी. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Fight with the headmaster
हेडमास्टर के साथ मारपीट
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 6:52 PM IST

Updated : May 23, 2020, 8:50 PM IST

पलामूः जिले के अपग्रेडेड हाई स्कूल पतरिया के प्रभारी प्रधानाध्यापक पर बीते दिनों कुछ लोगों ने जाति सूचक शब्दों के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की थी. जिसके बाद प्रभारी प्रधानाध्यापक लालमोहर राम ने मारपीट करने वाले युवक उपेंद्र सिंह पर हैदरनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी उपेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

क्या है मामला

प्रभारी हेडमास्टर लाल मोहर राम ने बताया कि वह मध्याह्न भोजन की राशि का वितरण करने तीस हजार रुपये लेकर पतरिया गांव गये थे. जिस दौरान स्कूल के विद्यार्थियों के बीच करीब दस हजार रुपये बांट चुके थे. अचानक गांव के उपेंद्र सिंह वहां पहुंचकर उनसे झड़प करने लगे और जाति सूचक शब्दों के साथ गाजी गलौज की और उनके साथ मारपीट की. जिससे वे बुरी तरह घायल हो गये. इगड़े में उनका चश्मा, आइ कार्ड और बीस हजार रुपये कब गायब हो गये.

ये भी पढ़ें- जमशेदपुर में हिंदू फल दुकान को लेकर राजनीति, बीजेपी नेताओं ने सरकार को घेरा

चौकीदार ने दी थी सूचना

घटना की जानकारी चौकीदार ने पुलिस को दी. मामले के बारे मे सूचना मिलते ही हैदरनगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया. जहां पुलिस को घायल हेडमास्टर ने बताया कि गत 10 मार्च को उनसे 50 हजार रुपये की रंगदारी की मांग की गई थी. रंगदारी की रकम नहीं देने पर इस घटना को अंजाम दिया गया. उन्होंने बताया कि जब वे स्कूल के विद्यार्थियों के घरों पर एमडीएम का पैसा देने का कार्य कर रहे थे, उन्होंने कहा कि जख्मी होने के बाद उनके फुलपैंट के पॉकेट में रखी गयी राशि भी गायब हो गयी.

ये भी पढ़ें- जमशेदपुर में हिंदू फल दुकान को लेकर राजनीति, बीजेपी नेताओं ने सरकार को घेरा

आरोपी को भेजा गया जेल

थाना प्रभारी सुरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि आरोपी उपेंद्र सिंह के विरुद्ध कांड संख्या 58/20 भादवि की धारा 307, 333, 353, 427, 504, 506, 3/4 एससी -एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसादध्एसआइ निर्भय कुमार के अलावा सश्स्त्र बल के जवान शामिल थे.

पलामूः जिले के अपग्रेडेड हाई स्कूल पतरिया के प्रभारी प्रधानाध्यापक पर बीते दिनों कुछ लोगों ने जाति सूचक शब्दों के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की थी. जिसके बाद प्रभारी प्रधानाध्यापक लालमोहर राम ने मारपीट करने वाले युवक उपेंद्र सिंह पर हैदरनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी उपेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

क्या है मामला

प्रभारी हेडमास्टर लाल मोहर राम ने बताया कि वह मध्याह्न भोजन की राशि का वितरण करने तीस हजार रुपये लेकर पतरिया गांव गये थे. जिस दौरान स्कूल के विद्यार्थियों के बीच करीब दस हजार रुपये बांट चुके थे. अचानक गांव के उपेंद्र सिंह वहां पहुंचकर उनसे झड़प करने लगे और जाति सूचक शब्दों के साथ गाजी गलौज की और उनके साथ मारपीट की. जिससे वे बुरी तरह घायल हो गये. इगड़े में उनका चश्मा, आइ कार्ड और बीस हजार रुपये कब गायब हो गये.

ये भी पढ़ें- जमशेदपुर में हिंदू फल दुकान को लेकर राजनीति, बीजेपी नेताओं ने सरकार को घेरा

चौकीदार ने दी थी सूचना

घटना की जानकारी चौकीदार ने पुलिस को दी. मामले के बारे मे सूचना मिलते ही हैदरनगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया. जहां पुलिस को घायल हेडमास्टर ने बताया कि गत 10 मार्च को उनसे 50 हजार रुपये की रंगदारी की मांग की गई थी. रंगदारी की रकम नहीं देने पर इस घटना को अंजाम दिया गया. उन्होंने बताया कि जब वे स्कूल के विद्यार्थियों के घरों पर एमडीएम का पैसा देने का कार्य कर रहे थे, उन्होंने कहा कि जख्मी होने के बाद उनके फुलपैंट के पॉकेट में रखी गयी राशि भी गायब हो गयी.

ये भी पढ़ें- जमशेदपुर में हिंदू फल दुकान को लेकर राजनीति, बीजेपी नेताओं ने सरकार को घेरा

आरोपी को भेजा गया जेल

थाना प्रभारी सुरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि आरोपी उपेंद्र सिंह के विरुद्ध कांड संख्या 58/20 भादवि की धारा 307, 333, 353, 427, 504, 506, 3/4 एससी -एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसादध्एसआइ निर्भय कुमार के अलावा सश्स्त्र बल के जवान शामिल थे.

Last Updated : May 23, 2020, 8:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.