पलामू: जिले में छतरपुर अनुमंडल मुख्यालय के नौडीहा बाजार प्रखंड के सरकारी शिक्षकों ने पुरानी पेंशन लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. गुरुवार को इसको लेकर छतरपुर में एनएच 98 मुख्य पथ पर जुलूस निकाला. यह जुलूस प्रखंड परिसर तक निकाला गया. छतरपुर में शिक्षकों के प्रखंड मुख्यालय संयोजक की ओर से मुख्यमंत्री के नाम पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी छतरपुर पत्र सौंपा गया.
पत्र में शिक्षकों ने बताया कि झारखंड सरकार की ओर से 1 दिसंबर 2004 के बाद से सरकारी सेवा में योगदान करने वाले कर्मचारियों के लिए पूर्व से चली आ रही सुनिश्चित पेंशन योजना को समाप्त कर दिया गया है. शेयर बाजार पर आधारित एक नई पेंशन योजना लागू की गई है. इस योजना में न्यूनतम पेंशन की कोई गारंटी नहीं होने सहित कई गंभीर खामियां हैं, जिससे सरकारी कर्मचारी और अधिकारी सेवानिवृत्ति के बाद अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं.
ये भी पढ़ें- कोडरमा पुलिस ने भारी मात्रा में किया गांजा बरामद, दो गांजा तस्कर गिरफ्तार
नई पेंशन योजना के तहत सरकार के साथ कर्मचारियों के वेतन का 10% की राशि एनपीएस खाते में जमा करना पड़ता है. इसपर राज्य सरकार का कोई नियंत्रण नहीं होता है. पुरानी पेंशन लागू कर राज्य के लगभग एक लाख बीस हजार कर्मचारियों के वेतन के 10% की राशि जो कि वर्ष में लगभग 800 करोड़ है. इसे बचाया जा सकता है. पत्र के माध्यम से रैली कर रहे कर्मचारियों ने विनम्र आग्रह किया है कि अपने चुनावी घोषणा पत्र को लागू करते हुए सरकारी कर्मचारियों तथा अधिकारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाली करने की मांग की है. इसकी प्रतिलिपि मुख्य सचिव झारखंड सरकार रांची को भी भेजी है.