पलामूः जिले के गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन के यार्ड में मालगाड़ी का गेट टूट कर ट्रैक पर गिर गया. बाद में गुजर रही मालगाड़ी के पहिए में गेट फंस गया. मालगाड़ी के पहिए में गेट फसने के बाद करीब दो घंटे से आप और डाउन लाइन पर परिचालन ठप है. रेलवे का परिचालन ठप होने से गरीब रथ, एक्सप्रेस शक्तिपुंज, रांची वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेन स्टेशन पर खड़ी हो गई है.
ये भी पढ़ेंः धनबाद: मालगाड़ी के चार वैगन बेपटरी
जानकारी के अनुसार रेलवे द्वारा गैस कटर के माध्यम से गेट को काटकर चक्के से बाहर निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली. समाचार लिखे जाने तक रेलवे ने बरवाडीह रेलवे स्टेशन से क्यूआरटी टीम को बुलाया था. क्यूआरटी टीम क्रेन के माध्यम से मालगाड़ी बोगी को ऊपर उठाएगी और गेट बाहर निकालेगी.
जानकारी के अनुसार गढ़वा रोड स्टेशन पर एक दूसरे मालगाड़ी का गेट टूटकर ट्रैक पर गिरा हुआ है. डालटनगंज के तरफ से जा रही मालगाड़ी टूटे गेट के चपेट में आ गई. मालगाड़ी गढ़वा रोड में यार्ड में जा रही थी. उसके चक्के गेट में फंस गये. जिस कारण अप और डाउन लाइन पर परिचालन बाधित हो गया. करीब दो घंटे से रेलवे का परिचालन बाधित है. घटना की जानकारी मिलने के बाद वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और राहत और बचाव का कार्य शुरू कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार अगले आधे से एक घंटे में परिचालन सामान्य होने की उम्मीद जताई जा रही. जिस जगह पर यह हादसा हुआ है वह रेलवे का सेंट्रल इंडस्ट्रियल एरिया है और धनबाद रेल डिवीजन के अंतर्गत आता है. प्रतिदिन इस रेलवे ट्रैक से 90 से 105 मालगाड़ियां गुजरती है. जबकि 36 से भी अधिक पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन होता है.