पलामू: पुलिस को प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जन मुक्ति परिषद के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पालम पुलिस में जेजेएमपी के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है जबकि उनके पास से हथियार भी बरामद किया है. गिरफ्तार नक्सलियों से पलामू पुलिस के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. पूछताछ के बाद कई बड़े खुलासे होंगे.
दरअसल, पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि पलामू के इलाके में जेजेएमपी के नक्सली लेवी के लिए घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. इसी सूचना के आलोक में पलामू पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया था. सर्च अभियान में पुलिस ने जेजेएमपी के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा समेत कई सामग्री को बरामद किया है. पुलिस ने मौके से जेजेएमपी के राजू कुमार साव, धर्मेंद्र भुइयां, जगन उरांव और सतन उरांव को गिरफ्तार किया है.
प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जन मुक्ति परिषद के कहने पर सभी लेवी के लिए घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुए थे. गिरफ्तार नक्सली धर्मेंद्र कुमार पांकी थाना क्षेत्र के नवागढ़, सतन और जगन उरांव पांकी थाना क्षेत्र के सुरजीन, जबकि राजू साव पांकी थाना क्षेत्र के राधाडीह का रहने वाला है. पूरे मामले में पलामू पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जल्द ही बड़ा खुलासा करेगी.
गिरफ्तार नक्सलियों से पुलिस अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. दरअसल गिरफ्तार नक्सली इलाके में कई विकास योजनाओं से लेवी वसूलने के लिए धमकी दे रहे थे. गिरफ्तार नक्सलियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. पूरे मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है. गिरफ्तार नक्सलियों के अलावा पुलिस को तीन अन्य टॉप नक्सलियों के नाम मिले हैं.
ये भी पढ़ें-
चतरा पुलिस ने पांच नक्सलियों को किया गिरफ्तार, लेवी मांगने और कंस्ट्रक्शन साइट पर आगजनी का है आरोप
लातेहार में जेजेएमपी के एरिया कमांडर समेत तीन नक्सली गिरफ्तार, कई हथियार भी बरामद
JJMP का इनामी सब जोनल कमांडर समेत दो नक्सली गिरफ्तार, AK-47 के साथ जिंदा कारतूस बरामद