ETV Bharat / state

Firing In Palamu: उधार के महज 100 रुपए लौटाने के विवाद में रायफल से चली गोली, लड़की की मौत - पैसों को लेकर हुए विवाद में रायफल से गोली चल गई

उधार के पैसे लौटाने को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि रायफल निकाल लिया गया. इस बीच रायफल की छीना-झपटी होने लगी. इसी दौरान रायफल से फायरिंग हो गई और गोली लगने से एक बच्ची की मौत हो गई.

http://10.10.50.75//jharkhand/31-May-2023/jh-pal-03-firing-in-palamu-pkg-7203481_31052023212032_3105f_1685548232_1029.jpg
Firing In Dispute Of 100 Rupees Borrowed
author img

By

Published : May 31, 2023, 10:59 PM IST

पलामू: जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के घुटुआ गांव में शादी की खुशियां अचानक मातम के तब्दील हो गई. पैसों को लेकर हुए विवाद में रायफल से गोली चल गई. जिसमें एक लड़की की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार शादी समारोह में एक गांव वाले से उधार लेकर ढोल बजाने वाले को बख्शीश दी गई थी. सुबह में उधार देने वाले शख्स ने वापस पैसे की मांग की. पैसा वापस करने के लिए व्यक्ति ने पत्नी से पैसे मांगे. इसी बीच पैसे को लेकर पति और पत्नी के बीच विवाद हो गया.

ये भी पढ़ें-Crime News Garhwa: गढ़वा में विवाहिता की चाकू से गोद कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

रायफल की छीना-झपटी में लड़की को लगी गोलीः इस विवाद में व्यक्ति ने रायफल निकाल लिया. इस दौरान पति और पत्नी में रायफल की छीना-झपटी होने लगी. इस छीना-झपटी में रायफल से गोली चल गई जो व्यक्ति के भतीजी के सीने में जा लगी. इसके बाद भतीजी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गई. इस संबंध में लेस्लीगंज थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध हथियार से गोली चली है. घटना के बाद आरोपी फरार है. पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

100 रुपए के चक्कर में चल गई गोलीः दरअसल, लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के घुटुआ में शादी का एक समारोह चल रहा रहा. इस समारोह में उदयनाथ सिंह नामक व्यक्ति भी पहुंचे थे. उनकी पत्नी पंचायत जनप्रतिनिधि भी रही हैं. इसी समारोह में उदयनाथ सिंह ने एक ग्रामीण से 100 रुपए उधार लेकर ढोल वाले को बख्शीश दिया था. सुबह में उधार देने वाले ग्रामीण ने उदयनाथ सिंह से पैसा वापस मांगा. इस पर उदयनाथ सिंह ने अपने पत्नी से पैसा मांगा. पैसा को लेकर पति और पत्नी के बीच विवाद काफी बढ़ गया. इस बीच उदयनाथ सिंह ने घर में रखा हथियार निकाल कर बाहर पहुंचे. उदयनाथ सिंह और पत्नी के बीच हथियार को लेकर छीना-झपटी होने लगी. इसी क्रम में हथियार से गोली चल गई.

नवजीवन अस्पताल में लड़की ने तोड़ा दमः यह गोली पास में खड़ी उदयनाथ सिंह की भतीजी सुप्रिया कुमारी को लगी. सुप्रिया कुमारी को इलाज के लिए नवजीवन अस्पताल तुम्बागाड़ा में भर्ती करवाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. मृतका के शव का मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम कराया गया है.

पलामू: जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के घुटुआ गांव में शादी की खुशियां अचानक मातम के तब्दील हो गई. पैसों को लेकर हुए विवाद में रायफल से गोली चल गई. जिसमें एक लड़की की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार शादी समारोह में एक गांव वाले से उधार लेकर ढोल बजाने वाले को बख्शीश दी गई थी. सुबह में उधार देने वाले शख्स ने वापस पैसे की मांग की. पैसा वापस करने के लिए व्यक्ति ने पत्नी से पैसे मांगे. इसी बीच पैसे को लेकर पति और पत्नी के बीच विवाद हो गया.

ये भी पढ़ें-Crime News Garhwa: गढ़वा में विवाहिता की चाकू से गोद कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

रायफल की छीना-झपटी में लड़की को लगी गोलीः इस विवाद में व्यक्ति ने रायफल निकाल लिया. इस दौरान पति और पत्नी में रायफल की छीना-झपटी होने लगी. इस छीना-झपटी में रायफल से गोली चल गई जो व्यक्ति के भतीजी के सीने में जा लगी. इसके बाद भतीजी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गई. इस संबंध में लेस्लीगंज थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध हथियार से गोली चली है. घटना के बाद आरोपी फरार है. पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

100 रुपए के चक्कर में चल गई गोलीः दरअसल, लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के घुटुआ में शादी का एक समारोह चल रहा रहा. इस समारोह में उदयनाथ सिंह नामक व्यक्ति भी पहुंचे थे. उनकी पत्नी पंचायत जनप्रतिनिधि भी रही हैं. इसी समारोह में उदयनाथ सिंह ने एक ग्रामीण से 100 रुपए उधार लेकर ढोल वाले को बख्शीश दिया था. सुबह में उधार देने वाले ग्रामीण ने उदयनाथ सिंह से पैसा वापस मांगा. इस पर उदयनाथ सिंह ने अपने पत्नी से पैसा मांगा. पैसा को लेकर पति और पत्नी के बीच विवाद काफी बढ़ गया. इस बीच उदयनाथ सिंह ने घर में रखा हथियार निकाल कर बाहर पहुंचे. उदयनाथ सिंह और पत्नी के बीच हथियार को लेकर छीना-झपटी होने लगी. इसी क्रम में हथियार से गोली चल गई.

नवजीवन अस्पताल में लड़की ने तोड़ा दमः यह गोली पास में खड़ी उदयनाथ सिंह की भतीजी सुप्रिया कुमारी को लगी. सुप्रिया कुमारी को इलाज के लिए नवजीवन अस्पताल तुम्बागाड़ा में भर्ती करवाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. मृतका के शव का मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.