पलामूः जिले में एक मुखिया के घर संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई है. अगलगी की इस घटना में मुखिया के घर पर रखी नल जल योजना के सरकारी सामग्री जलकर खाक हो गई है. घटना शुक्रवार देर रात की है.
दरअसल पलामू के पांकी प्रखंड के पगार मुखिया के घर पर नल जल योजना की सरकारी सामग्री रखी हुई थी. अचानक मुखिया के घर में आग लग गई और सरकारी सामग्री जल गई. इस घटना में मुखिया का घर पुरी तरह से जल गया है. इस घटना में मुखिया के घर की तीन से चार लाख की संपत्ति जल गई है. आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है.आग की लपटों को देखने के बाद स्थानीय ग्रामीण मौके के लिए दौड़े लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. सरकारी संपत्ति और मुखिया का खपरैल घर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया था.
मुखिया पति रिंकू सिंह ने बताया कि किसी ने साजिश के तहत आग लगाई है ताकि सरकारी संपत्ति के साथ-साथ उनका घर भी जल जाए. इस घटना में उनके घर की सारी सामग्री जल कर खाक हो गई है. उन्होंने मामले में एक लिखित आवेदन थाना को भी दिया है. पिपराटांड़ थाना प्रभारी हीरालाल शाह ने बताया कि पीड़ित की तरफ से आवेदन दिया गया है, पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है. जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा. दरअसल पलामू में हर घर नल जल अभियान चलाया जा रहा है, ग्रामीण इलाके में इस योजना का क्रियान्वयन मुखिया के माध्यम से किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः
लातेहार में नक्सलियों का उत्पातः भाकपा माओवादियों ने मशीनों को जलाया, मजदूरों के साथ की मारपीट
धनबाद में सदर अस्पताल के SRL लैब में लगी आग, कई कीमती सामान जलकर राख