पलामूः झारखंड में कोरोना महामारी के चलते पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लागू है. सभी जिलों में इसका सख्ती से पालन हो रहा है. इसका उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जा रही है. दूसरी ओर पलामू में इसका पालन करवाने गई पुलिस को धमकी देने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार टाउन थाना क्षेत्र के पहाड़ी मोहल्ला में लॉक डाउन का पालन करवाने गई पुलिस को धमकी मिली. इस दौरान भीड़ ने पुलिसकर्मियों के पलामूसाथ गाली गलौज किया और उनके लिए अपशब्द का इस्तेमाल किया.
इस मामले में मेदिनीनगर टाउन थाना में 8 नामजद समेत 200 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले में पुलिस ने करवाई शुरू कर दी है. पुलिस को सूचना मिली थी कि टाउन थाना क्षेत्र के पहाड़ी चानमारी में करीब 400 लोग जमा हैं. इसी सूचना के आलोक में पुलिस अधिकारी मौके पर पंहुचे और माइक से लॉकडाउन का पालन करने का अनुरोध किया.
यह भी पढ़ेंः रांचीः बाइक सवार 3 अपराधियों ने युवक पर की फायरिंग, आरोपी फरार
मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता की और गालीगलौज की. इस दौरान पुलिसकर्मियों को धमकी भी दी गईं. एसडीपीओ मेदिनीनगर संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है. जमा होने वाले लोगो कर खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.