पलामूः कोरोना महामारी को लेकर जिले में प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. जिले के सभी भागों में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. इसका उल्लंघन करने वालों से प्रशासन सख्ती से निपट रहा है. इसी के तहत 149 लोगों पर लॉकडाउन उल्लंघन के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई.
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरा प्रशासनिक तंत्र लगा हुआ है. लॉकडाउन के माध्यम से कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने का प्रयास किया जा रहा है.
वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो पूरे सिस्टम को धत्ता बताकर रोड पर उतर रहे हैं. पलामू जिला प्रशासन अब सख्त है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू हो गई है.
यह भी पढ़ेंः झारखंड में पहली बार बेचा गया ऑनलाइन तरबूज, किसानों को हुआ दोगुना फायदा
इसके अलावा सार्वजिक स्थानों पर थूकने वालों पर भी करवाई शुरू हुई है. लॉकडाउन के दौरान बिना कारण रोड पर चलने वाले 149 लोगों पर एफआईआर हुई है, 17 गाड़ियों को जब्त किया गया.
जबकि 77 लोगों पर थूकने के आरोप में करीब 15,400 फाइन वसूला गया है. पलामू जिले में लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में अपार समाहर्ता स्तर से 888 लोगों से जवाब भी मांगा गया है.