ETV Bharat / state

गुड्डू खान हत्याकांड मामले में दर्ज हुआ FIR, पुलिस हत्याकांड के उद्भेदन के नजदीक - पलामू में गुड्डू खान हत्याकांड में एफआईआर

जमीन कारोबारी गुड्डू खान की हत्या सोमवार को अपराधियों ने उनके घर में घुसकर कर दी थी, जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. इस मामले में गुड्डू खान के पिता के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है, जिसके आधार पर एसआईटी की टीम छानबीन कर रही है.

FIR filed in Guddu Khan murder case in palamu
गुड्डू खान हत्याकांड मामले में दर्ज हुआ FIR
author img

By

Published : Jan 21, 2020, 5:31 PM IST

पलामू: जिला प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में मुहर्रम इंतेजामिया कमेटी के सरपरस्त राशिद अहमद सिद्दकी उर्फ गुड्डू खान हत्याकांड मामले में टाउन थाना में एफआईआर दर्ज हुआ है. गुड्डू खान के पिता के बयान के आधार पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर किया गया है.

देखें पूरी खबर

सोमवार की शाम अपराधियों ने घर के अंदर ही गुड्डू खान की गोली मार की हत्या कर दी थी. देर रात उनके शव का पोस्टमार्टम किया गया. मंगलवार को पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले कि जांच की और परिजनों का बयान लिया.

इसे भी पढ़ें:- पति की प्रताड़ना से तंग पत्नी ने दे दी जान, विरोध में घंटों रहा सड़क जाम

एसआईटी की छापेमारी जारी
टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद एसआईटी ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस को हत्याकांड से जुड़े अहम सुराग मिले हैं, जिसके बाद छापेमारी शुरू की गई है. मेदिनीनगर एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस उदभेदन के नजदीक है, जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा.

गुड्डू खान के भाई बॉबी खान की हत्या 2010 में हुई थी, जबकि एक और भाई पप्पू खान की हत्या 2013 में हुई थी. गुड्डू खान जमीन के कारोबार के अलावा कई तरह का व्यवसाय करते थे. उनका पूरा परिवार दिल्ली और हजरीबाग में रहता है. वे कुछ दिन पहले ही मेदिनीनगर आए हुए थे.

पुलिस छावनी में तब्दील रहा शहर
गुड्डू खान हत्याकांड को लेकर शहर में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. टाउन, सदर, पड़वा, सतबरवा, लेस्लीगंज, चैनपुर के अलावा जैप में जवानों को तैनात किया गया था.

पलामू: जिला प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में मुहर्रम इंतेजामिया कमेटी के सरपरस्त राशिद अहमद सिद्दकी उर्फ गुड्डू खान हत्याकांड मामले में टाउन थाना में एफआईआर दर्ज हुआ है. गुड्डू खान के पिता के बयान के आधार पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर किया गया है.

देखें पूरी खबर

सोमवार की शाम अपराधियों ने घर के अंदर ही गुड्डू खान की गोली मार की हत्या कर दी थी. देर रात उनके शव का पोस्टमार्टम किया गया. मंगलवार को पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले कि जांच की और परिजनों का बयान लिया.

इसे भी पढ़ें:- पति की प्रताड़ना से तंग पत्नी ने दे दी जान, विरोध में घंटों रहा सड़क जाम

एसआईटी की छापेमारी जारी
टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद एसआईटी ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस को हत्याकांड से जुड़े अहम सुराग मिले हैं, जिसके बाद छापेमारी शुरू की गई है. मेदिनीनगर एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस उदभेदन के नजदीक है, जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा.

गुड्डू खान के भाई बॉबी खान की हत्या 2010 में हुई थी, जबकि एक और भाई पप्पू खान की हत्या 2013 में हुई थी. गुड्डू खान जमीन के कारोबार के अलावा कई तरह का व्यवसाय करते थे. उनका पूरा परिवार दिल्ली और हजरीबाग में रहता है. वे कुछ दिन पहले ही मेदिनीनगर आए हुए थे.

पुलिस छावनी में तब्दील रहा शहर
गुड्डू खान हत्याकांड को लेकर शहर में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. टाउन, सदर, पड़वा, सतबरवा, लेस्लीगंज, चैनपुर के अलावा जैप में जवानों को तैनात किया गया था.

Intro:रांची.झारखंड विकास मोर्चा द्वारा मांडर विधायक बंधु तिर्की को पार्टी से निष्कासित किए जाने के बाद बंधु तिर्की ने पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी को धन्यवाद दिया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि उनके खिलाफ लगाए गए सारे आरोप निराधार हैं। ईटीवी भारत से निष्कासन के बाद मंगलवार को खास बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्हें निष्कासित कर उनका रास्ता आसान कर दिया गया है। अब वह अकेले ही जनता के लिए सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेंगे।


Body:उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी के साथ 5 सालों तक काम करने का अनुभव मिला है। ऐसे में अगर उनके द्वारा कोई भी गलती हुई है तो उन्हें माफ कर देंगे। उन्होंने कहा कि अब वह आगे की लड़ाई अकेले सदन से लेकर सड़क तक जनता के हित के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार को समर्थन हमेशा रहेगा।


Conclusion:उन्होंने कहा कि फिलहाल किसी दूसरे पार्टी में जाने की कोई योजना नहीं है। बल्कि जनता उनके साथ है और वह जनता के लिए अकेले ही खड़े रहेंगे। साथ ही बंधु तिर्की के खिलाफ पार्टी विरोधी कार्य करने का आरोप लगाने वाली शोभा यादव को भी धन्यवाद दिया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.