पलामू: पलामू में कोविड-19 गाइडलाइंस और आपदा प्रबंधन एक्ट को लेकर प्रशासन सख्त है. अंतिम यात्रा में शामिल होने और रामनवमी जुलूस निकालने के मामले में मेदिनीनगर टाउन थाना में 110 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई. सभी पर आपदा प्रबंधन एक्ट, धारा 144 समेत कई कानूनों के उल्लंघन का आरोप है. एएसपी के विजयशंकर ने बताया कि दोनों मामले में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: जमशेदपुर में कोरोना मरीजों के शव के अंतिम संस्कार के लिए लंबी कतार, कब्रिस्तान में भी हालात बदतर
रोकने पर पुलिसकर्मियों से उलझ गए थे लोग
मेदिनीनगर के मुस्लिम नगर में एक व्यक्ति की मौत हुई थी. शव पुलिस लाइन रोड स्थित कब्रिस्तान में दफनाने के लिए अंतिम यात्रा निकाली गई थी, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए थे. पुलिस मौके पर गई, और लोगों से भीड़ ना लगाने की अपील की. इस दौरान लोग पुलिस से उलझ गए, इसके बाद पुलिस ने 95 लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज किया.
रामनवमी के दौरान मेदिनीनगर में जुलूस निकाला गया था. मामले में टाउन थाना में रामनवनी कमेटी के जेनरल दुर्गा जौहरी समेत 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.