पलामू: जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में अब हाईटेक तरीके से बच्चों को शिक्षा दी जाएगी.आंगनबाड़ी केंद्र पर अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन (ईसीसीई) के माध्यम से पढ़ाई करायी जाएगी. पलामू राज्य का पहला ऐसा जिला होगा जहां ईसीसीई सिस्टम से आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ाई शुरू होने जा रही है. डीएमएफटी फंड से आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ाई के सिस्टम को लागू किया जा रहा है. बताते चलें कि पलामू में 2595 आंगनबाड़ी केंद्र हैं, जिनमें 165 आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल के रूप में चयनित किया गया है.
ईसीसीई सिस्टम से बच्चों को दी जाएगी शिक्षाः चयनित आंगनबाड़ी केंद्रों पर ही ईसीसीई सिस्टम से बच्चों को पठन-पाठन कराया जाएगा. पलामू में इस अभियान की शुरुआत राज्य की महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री जोबा मांझी ने की है. पलामू के टाउन हॉल में आयोजित समारोह में मंत्री जोबा मांझी, विधायक रामचंद्र सिंह, पलामू डीसी ए दोड्डे, डीडीसी रवि आनंद ने आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ाई के लिए किट का वितरण किया. इस दौरान चयनित आंगनबाड़ी केंद्रों को टैब उपलब्ध कराया गया है. चयनित आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है. जबकि आंगनबाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल की तरह है सजाया गया है. पलामू जिला प्रशासन आंगनबाड़ी केंद्रों को हाईटेक बनाने के लिए पिछले कई महीनों से पहल कर रहा था.
आंगनबाड़ी केंद्रों में डिजिटल लर्निंग की हुई शुरुआतः मौके पर मंत्री जोबा मांझी ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका को बड़ी जिम्मेदारी दी जा रही है. इस योजना के तहत केंद्र के बच्चों को डिजिटल लर्निंग के माध्यम से शिक्षा दी जाएगी. वहीं पलामू डीसी ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर परिजनों के बच्चे पढ़ाई के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों पर पहुंचते हैं. प्रशासन की तरफ से उनके लिए टीएचआर की व्यवस्था की गई है. केंद्रों को टैब उपलब्ध करवाया गया है, ताकि बच्चों की शिक्षा को रुचिकर बनाते हुए बेहतर ढंग से पढ़ाया जा सके.
मंत्री ने 62 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया: मौके पर मंत्री जोबा मांझी ने पलामू में डीएमएफटी फंड के तहत 62 करोड़ रुपए से भी अधिक की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है. इस दौरान सखी वन स्टॉप सेंटर पर काम करने वाले कर्मियों के बीच नियुक्ति पत्र का भी वितरण किया गया. इस दौरान सहायक समाहर्ता श्रीकांत बिस्कुट, जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
कार्यक्रम से दूर रहे जनप्रतिनिधि, कांग्रेस-राजद नेताओं ने लगाए गंभीर आरोप: मंत्री जोबा मांझी के कार्यक्रम में पलामू के सभी विधायकों को आमंत्रित किया गया था, लेकिन कार्यक्रम में किसी विधायक ने भाग नहीं लिया. जबकि मामले में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जयेश रंजन पाठक और राजद के जिला अध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा है कि झारखंड में जेएमएम बड़े भाई की भूमिका में है. गठबंधन के साथियों को कार्यक्रम की जानकारी नहीं दी गई है. दोनों जिलाध्यक्ष ने प्रशासनिक अधिकारियों पर भी सूचना नहीं देने और विपक्ष के लिए काम करने का आरोप लगाया है.