पलामू: महाराष्ट्र से पलामू के डालटनगंज पंहुची एक महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है. महिला बोकारो की गोमिया की रहने वाली है और उसका मायका लातेहार के महुआडांड में है.
महिला रूपा देवी महाराष्ट्र के पनवेल से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से रविवार की सुबह तीन बजे के करीब डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी. ट्रेन से उतरने के बाद महिला को प्रसव पीड़ा हुई. वहीं, अधिकारियों ने पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में फोन कर एंबुलेंस बुलाया. जिसके बाद पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में महिला ने स्वस्थ पुत्र को जन्म दिया है. वहीं, डाक्टरों की स्पेशल टीम उसके स्वास्थ्य पर निगरानी रख रही है.
ये भी पढ़ें- JPCC राहत निगरानी की बैठक, दिल्ली के 3500 प्रवासी श्रमिकों की सूची समिति को मिली
महाराष्ट्र के पनवेल से रविवार की सुबह करीब 1 हजार 600 प्रवासी मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन पलामू के डालटनगंज रेलवे स्टेशन पहुंची. वहीं, ट्रेन में राज्य के 23 जिलों के मजदूर थे, सभी का डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर स्क्रीनिंग की गई. जिसके बाद सभी को चियांकि हवाई अड्डा भेजा गया. सभी मजदूरों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने को कहा गया है. बता दें कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पलामू के 174, गढ़वा के164, सिमडेगा के 37, पश्चिमी सिंहभूम के 30, हजारीबाग के 258, रांची के 45, बोकारो के 219, पूर्वी सिंहभूम के 78, कोडरमा के 53, चतरा के 56, देवघर के 35, धनबाद के 38, गिरिडीह के 142, गुमला के 18, दुमका के 35, साहिबगंज के 55, सरायकेला के 3, लातेहार के 8 , लोहरदगा के 8, रामगढ़ के 49 ,जामताड़ा के 7, खूंटी के 35, गोड्डा के 53 मजदूर डालटनगंज रेलवे स्टेशन पंहुचे थे.