पलामू: कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपील का असर पलामू में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक दिखा. लोग घर में चौखट पर खड़ा हो कर दीप जलाया, जबकि अपने-अपने घरों में लाइट को नौ मिनट के लिए बुझा दिया गया.
पलामू पूरा इलाका नक्सल प्रभावित है, जबकि 40 प्रतिशत से अधिक इलाका अतिनक्सल प्रभावित है. नक्सल प्रभावित इलाकों के लोगों ने प्रधानमंत्री के अपील में अपने-अपने घरों की लाइट बुझा दी. पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के बाजार इलाके में लोग अपने-अपने घरों के दरवाजे पर खड़े हुए और दीप जलाया. मोमबत्ती के कमी के कारण लोगों ने मोबाइल लाइट जलाया.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में फंसे मजदूरों का दर्द बांटता कलाकार, गाना सुनकर मिलेगी राहत
कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में पूरा पलामू एकजुट दिखा. लोगों ने दीप जलाया, जबकि घर के अंदर का लाइट बुझा दिया. इस दौरान लोगों ने ताली बजाई और कोरोना के खिलाफ लड़ाई में शामिल लोगों का उत्साह बढ़ाया. पलामू के हुसैनाबाद, छतरपुर, पांकी, विश्रामपुर, हरिहरगंज, पांकी, चैनपुर, रेहला, सतबरवा में लोगों में उत्साह दिखा. सभी विधायक, डीसी आवास, एसपी आवास, आयुक्त आवास, डीआईजी आवास के अंदर लाइट 09 मिनट बंद के लिए बंद कर दिए गए थे.