पलामू: जिले के एक बड़े जमीन के कारोबारी संजय श्रीवास्तव उर्फ मामू हत्याकांड का मुख्य आरोपी विशाल राम का शव कोयल नदी से बरामद हुआ है. विशाल की हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार, विशाल मेदिनीनगर के भट्ठी मोहल्ला का रहने वाला है. कुछ महीने पहले मेदिनीनगर के बेलवाटिकर चौक पर संजय श्रीवास्तव उर्फ मामू को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी थी. गोली लगने के करीब 15 दिनों बाद रिम्स में इलाज के क्रम में संजय की मौत हो गई थी. संजय का संबंध कुख्यात डब्लू सिंह गिरोह से भी रहा है.
ये भी पढ़ें-ODF का ये है सच, बस स्टैंड पर शौचालय नहीं, यात्री खुले में शौच जाने को मजबूर
मेदिनीनगर टाउन इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि कोयल नदी के बीचों-बीच शव पड़ा हुआ था. इस मामले में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि संजय श्रीवास्तव उर्फ मामू हत्याकांड के बाद से ही विशाल फरार था. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी.
बता दें कि विशाल हत्याकांड गैंगवार में किया गया है. विशाल की हत्या के बाद पलामू में एक बार फिर आपराधिक गिरोहों के बीच आपसी संघर्ष की आशंका जताई जा रही है.