पलामूः 2013 बैच के आईएएस अधिकारी शशि रंजन ने गुरुवार को पलामू डीसी का पद गृहण किया. उन्होंने डीसी डॉ शान्तनु कुमार अग्रहरि से पदभार ग्रहण किया. शशि रंजन इससे पहले गुमला डीसी के पद पर तैनात थे. डॉ शान्तनु कुमार अग्रहरि पलामू डीसी के पद पर करीब दो वर्षों तक रहे. पदभार देने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए डॉ शान्तनु कुमार अग्रहरि ने कहा कि दो वर्षों के कार्यकाल के दौरान उन्होंने ने पलामू में विकास कार्यो को धरातल पर उतारने का प्रयास किया है. इस दौरान लोकसभा और विधानसभा चुनाव भी हुए. डॉ शान्तनु कुमार अग्रहरि ने पलामूवासियों को शुभकामनाएं दी.
यह भी पढ़ेंः रांचीः भारी बारिश से रिम्स के इमरजेंसी में भरा पानी, घंटों ठप रहा कामकाज
पलामू के अधिकारियों ने पलामू के नए डीसी शशि रंजन का स्वागत किया. डीसी शशि रंजन ने मीडिया से कहा कि वे पलामू के चंहुमुखी विकास के लिए काम करेंगे. कोरोना काल में निबटने के लिए सरकार ने जो जरूरी कदम उठाए हैं उस कदम को लागू करने और आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे. बाद में डीसी शशि रंजन ने पलामू के अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया. इस दौरान जिले के सभी वरीय अधिकारी मौजूद थे.