पलामूः शहर के नौडीहा बाजार प्रखंड के अति नक्सल प्रभावित इलाका डगरा पंचायत के रतनाग और रायबार में विकास योजनाओं का जायजा डीसी शशिरंजन ने लिया. डीसी दोनों गांव में विकास योजनाओं का जायजा लेने पैदल पहुंचे थे. दोनों गांव बिहार सीमावर्ती इलाके से सटे हुए हैं और नक्सल हिंसा के लिए चर्चित रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः MCD उपचुनाव सेमीफाइनल था, 2022 के फाइनल में दिल्ली जीतेंगे : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
पहली बार कोई अधिकारी दोनों गांव में पहुंचा था. इस दौरान डीसी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और विकास योजनाओं का भी जायजा लिया.
डीसी ने दोनों गांव में ग्रामीणों से बातचीत कर रोड और पुल बनाने का आश्वासन दिया. इस दौरान ग्रामीणों से कहा गया कि जिला प्रशासन योजना बनाकर दोनों गांव में विकास योजनाओं का क्रियान्वयन करेगी. ग्रामीणों ने जमीन संबंधित समस्या लोगों के बीच रखी.
डबरा में इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना की गई है इसी के माध्यम से पूरे इलाके में विकास योजनाओं का क्रियान्वयन होता है.