पलामू: जिला प्रशासन वोटिंग का प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई पहल कर रहा है. पलामू डीसी डॉ शान्तनु कुमार अग्रहरि ने अनोखी पहल करते हुए जिले के दिव्यांग मतदाताओं को पत्र लिख कर वोट देने के लिए आमंत्रित किया है.
पलामू में कुल 5782 दिव्यांग मतदाता है, जिसे डीसी ने अपने हस्ताक्षर के साथ पत्रकर भेजकर उनसे वोट करने की अपील की है. यह अपील सभी दिव्यांगों को डाक विभाग द्वारा पत्र भेजा गया है. डीसी डॉ शान्तनु कुमार ने बताया कि मतदान केंद्रों तक दिव्यांगों को लाने के लिए भी व्यवस्था की गई है, साथ ही उन्होंने बताया कि दिव्यांगों के मतदान केन्द्रों पर भी विशेष व्यवस्था की जाएगी.
झारखंड में 2014 लोकसभा चुनाव में वोटों प्रतिशत कम हुआ था. आगामी लोकसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने कई अभियान चलाए हैं. मतदाताओं को वोटों के महत्व के बारे में जानकारी देने के लिए भी चुनाव आयोग जगह-जगह कई तरह के कार्यक्रम कर रहे हैं.