पलामूः प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर का दिल कहे जाने वाला छह मुहान चौक पर लगी देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गई है. प्रतिमा में लगी एक आंख गायब हो गई है. प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं है. छह मुहान से छह अलग-अलग जगहों के लिए रोड जाती है.
ये भी पढ़ें-बजट 2020 से है किसानों को काफी उम्मीद, कहा- कृषि लोन और बाजार की हो व्यवस्था
दरअसल, यह चौक पलामू का दिल कहा जाता है. अक्सर धरना प्रदर्शन और आंदोलन की शुरुआत यहीं से होती है. सभी जुलूस छह मुहान पर ही आती है. डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा को कब नुकसान हुआ है यह अब तक पता नहीं चल पाया है.
बता दें कि छह मुहान पर 1989 में राष्ट्रपति आर वेंकट रमण ने डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा का अनावरण किया था. हाल के दिनों में जिला प्रशासन ने छह मुहान चौक की रख रखाव की जिम्मेवारी भारतीय स्टेट बैंक को दी थी लेकिन इसका कोई खासा असर नजर नहीं आ रहा.