ETV Bharat / state

अपराधियों ने तीन स्टोन क्रशर प्लांट पर लगाई आग, अवैध रूप से संचालित थे कई क्रशर - पलामू खबर

पलामू जिले में पांच जगहों पर लेवी वसूलने और दहशत फैलाने के लिए क्रशर प्लांट जलाने की कोशिश की गई है. पुलिस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कोशिश कर रही है.

stone crusher in palamu
stone crusher in palamu
author img

By

Published : Nov 15, 2021, 3:53 PM IST

पलामू: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के पांच अलग-अलग इलाकों में लेवी वसूलने और दहशत फैलाने के लिए क्रशर प्लांट जलाने की कोशिश हुई है. अधिकतर क्रशर प्लांट अवैध रूप से संचालित थे. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आपराधिक तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस को अपराधियों के बारे में अहम जानकारी मिली है. जिसके बाद कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस इलाके में अभियान चला रही है.

ये भी पढ़ें- पलामू: नक्सली और उसकी पत्नी की ग्रामीणों ने की हत्या, 4 गिरफ्तार


बाइक से पंहुचे थे अपराधी, लेवी के लिए मालिकों को दी है धमकी

जानकारी के अनुसार सभी घटनाएं शनिवार और रविवार की रात की है. आपराधिक तत्वों ने सभी घटनाओं को अंजाम दिया है. क्रशर प्लांट को कोई खास नुकसान नहीं हुआ है. जानकारी के अनुसार सलतुआ, खाम्ही और खुरा में क्रशर प्लांट में आग लगाई गई थी. घटना को अंजाम देने वाले आपराधिक तत्व बाइक से पंहुचे थे और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. अपराधियों ने लेवी के लिए आगजनी की घटना को अंजाम दिया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंच गई और छानबीन कर रही है.


आगजनी के शिकार हो गए स्टोन क्रशर प्लांट अवैध रूप से संचालित थे. घटना के बाद अभी तक प्लांट के मालिक सामने नहीं आए हैं. चैनपुर के इलाके में JJMP और TSPC का लगभग सफाया हो गया है. चैनपुर के इलाके में 20 से अधिक स्टोन क्रशर प्लांट संचालित हैं.

पलामू: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के पांच अलग-अलग इलाकों में लेवी वसूलने और दहशत फैलाने के लिए क्रशर प्लांट जलाने की कोशिश हुई है. अधिकतर क्रशर प्लांट अवैध रूप से संचालित थे. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आपराधिक तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस को अपराधियों के बारे में अहम जानकारी मिली है. जिसके बाद कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस इलाके में अभियान चला रही है.

ये भी पढ़ें- पलामू: नक्सली और उसकी पत्नी की ग्रामीणों ने की हत्या, 4 गिरफ्तार


बाइक से पंहुचे थे अपराधी, लेवी के लिए मालिकों को दी है धमकी

जानकारी के अनुसार सभी घटनाएं शनिवार और रविवार की रात की है. आपराधिक तत्वों ने सभी घटनाओं को अंजाम दिया है. क्रशर प्लांट को कोई खास नुकसान नहीं हुआ है. जानकारी के अनुसार सलतुआ, खाम्ही और खुरा में क्रशर प्लांट में आग लगाई गई थी. घटना को अंजाम देने वाले आपराधिक तत्व बाइक से पंहुचे थे और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. अपराधियों ने लेवी के लिए आगजनी की घटना को अंजाम दिया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंच गई और छानबीन कर रही है.


आगजनी के शिकार हो गए स्टोन क्रशर प्लांट अवैध रूप से संचालित थे. घटना के बाद अभी तक प्लांट के मालिक सामने नहीं आए हैं. चैनपुर के इलाके में JJMP और TSPC का लगभग सफाया हो गया है. चैनपुर के इलाके में 20 से अधिक स्टोन क्रशर प्लांट संचालित हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.