ETV Bharat / state

Firing in Palamu: रंगदारी के लिए बाइक सवार अपराधियों ने की फायरिंग, छानबीन में जुटी पुलिस - पलामू में अपराधियों ने फायरिंग की

पलामू में अपराधी दिन-दहाड़े वारदात को अंजाम देकर निकल जाते हैं. पुलिस बस उनकी तलाश करती रह जाती है. एक बार फिर अपराधियों ने रेहला थाना क्षेत्र में वारदात को अंजाम दिया. रंगदारी की मांग करने के बाद फायरिंग की और फरार हो गए.

Criminals firing in Palamu
रेहला थाना
author img

By

Published : Jan 18, 2023, 10:58 PM IST

पलामूः रंगदारी के लिए बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग की है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन में जुट गई. फायरिंग करने वाले अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. घटना पलामू के रेहला थाना क्षेत्र में बुधवार की है. पीड़ित कारोबारी ने रेहला थाना को आवेदन दिया है, जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ेंः Firing in Palamu: शराब की दुकान पर विवाद में फायरिंग, दो भाईयों को लगी गोली

रेहला थाना प्रभारी नेमधारी रजक ने बताया कि पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घटना में शामिल अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है और उनके खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. महत्वपूर्ण जानकारी भेजी है, जिसके बाद कई इलाके में सर्च अभियान शुरू किया गया है.

बता दें कि अपराधियों ने सोनी हार्डवेयर के सामने फायरिंग की है. जानकारी के अनुसार बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग की. पीड़ित कारोबारी से रंगदारी मांग कर फायरिंग की गई है. घटना के बाद पीड़ित कारोबारी ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी है. रंगदारी कितनी मांगी गई है इसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस के टॉपर अधिकारी रंगदारी मांगे जाने के बाद कैंप कर रहे हैं. अगले कुछ दिनों में मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा.

हाल के दिनों में रेहला से सटे बिश्रामपुर और नावाबाजार थाना क्षेत्र में सीएसपी की लूट की घटना हुई है. सीएसपी से लूट की घटना को बाइक सवार अपराधियों ने अंजाम दिया है. अब रेहला के इलाके में रंगदारी की मांग की गई है. लगातार आपराधिक घटनाओं को देखते हुए इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई.

पलामूः रंगदारी के लिए बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग की है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन में जुट गई. फायरिंग करने वाले अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. घटना पलामू के रेहला थाना क्षेत्र में बुधवार की है. पीड़ित कारोबारी ने रेहला थाना को आवेदन दिया है, जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ेंः Firing in Palamu: शराब की दुकान पर विवाद में फायरिंग, दो भाईयों को लगी गोली

रेहला थाना प्रभारी नेमधारी रजक ने बताया कि पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घटना में शामिल अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है और उनके खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. महत्वपूर्ण जानकारी भेजी है, जिसके बाद कई इलाके में सर्च अभियान शुरू किया गया है.

बता दें कि अपराधियों ने सोनी हार्डवेयर के सामने फायरिंग की है. जानकारी के अनुसार बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग की. पीड़ित कारोबारी से रंगदारी मांग कर फायरिंग की गई है. घटना के बाद पीड़ित कारोबारी ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी है. रंगदारी कितनी मांगी गई है इसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस के टॉपर अधिकारी रंगदारी मांगे जाने के बाद कैंप कर रहे हैं. अगले कुछ दिनों में मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा.

हाल के दिनों में रेहला से सटे बिश्रामपुर और नावाबाजार थाना क्षेत्र में सीएसपी की लूट की घटना हुई है. सीएसपी से लूट की घटना को बाइक सवार अपराधियों ने अंजाम दिया है. अब रेहला के इलाके में रंगदारी की मांग की गई है. लगातार आपराधिक घटनाओं को देखते हुए इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.